पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दौरे पर रविवार को दिल्ली पहुंचे। सोमवार यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनका मिलने का कार्यक्रम है। इस दौरान मुख्य रूप से बिहार को विकसित बनाने के संकल्प पर दोनों नेताओं की बात होने की उम्मीद है। इसके अलावा वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी चर्चा हो सकती है।

दिल्ली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गृहमंत्री अमित शाह और जदयू के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री का सोमवार की शाम दिल्ली से पटना लौटने का कार्यक्रम है। बिहार में नई एनडीए सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं। इससे पहले पटना में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मुलाकात हुई थी। तब, मुख्यमंत्री समेत सरकार के अन्य मंत्रियों ने गांधी मैदान में पीएम की मौजूदगी में शपथ ली थी।