गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा नोएडा एयरपोर्ट…बनेगा 74 KM लंबा लिंक एक्सप्रेसवे; 740 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण

0 1,253

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में गंगा एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) इस परियोजना को पूरा करेगा. इसके लिए यीडा क्षेत्र के 16 गांवों में लगभग 740 एकड़ जमीन खरीदी जाएगी. जमीन खरीद का सर्वे पूरा हो चुका है और जनवरी से जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

गंगा एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए ये लिंक एक्सप्रेसवे करीब 74 किलोमीटर लंबा होगा. इसका निर्माण गंगा एक्सप्रेसवे के बुलंदशहर के सियाना क्षेत्र से शुरू होकर यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर-21 फिल्म सिटी के पास जाकर जुड़ेगा. इसमें करीब 20 किलोमीटर हिस्सा यीडा क्षेत्र में पड़ेगा, जिसमें से 9 किलोमीटर एलिवेटेड रोड होगी. जमीनों का अधिग्रहण करने के लिए यमुना प्राधिकरण और किसानों के बीच बैठक होगी, जिसमें सहमति के बाद जमीन का अधिग्रहण होगा.

56 गांवों की जमीन का अधिग्रहण
इस परियोजना पर करीब 1200 करोड़ रुपये की जमीन खरीद में और कुल मिलाकर लगभग 4000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण से आसपास के गांवों और ग्रामीण इलाकों के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी. इस परियोजना में कुल 56 गांवों की जमीन आएगी. प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया इस परियोजना में 56 गांव की जमीनों का अधिग्रहण होगा, जिसमें गौतमबुद्ध नगर के 8 गांव हैं और बुलंदशहर जिले के भी 48 गांव शामिल हैं, जिनकी जमीन खरीदी जाएगी.

इन शहरों का सफर होगा आसान
इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, आगरा और मुंबई के लोगों का सुविधा मिलेगी और उन्हें उनके लिए यात्रा भी आसान हो जाएगी. साथ ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. ऐसे में यात्रियों और व्यापार दोनों को बड़ा फायदा होगा. प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक जमीन खरीदने के बाद एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य यूपीडा की ओर से ही कराया जाएगा और यह परियोजना क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएगी.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.