नौएडा: दिनांक 01.09.2025 को नौएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री लोकश एम० द्वारा मा० उच्चतम न्यायालय के वाद सं० Suo Moto Writ Petition (Civil) No.(5) 5 of 2025 में Stray Dogs के संबंध में पारित आदेश के अनुपालन हेतु बैठक ली गई, जिसमें अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, महाप्रबनाक श्री एस०पी० सिंह, महाप्रबन्धक श्री ए०के० अरोड़ा, श्री इंन्तु प्रकाश जन स्वास्थ्य, श्री गौरव बंसल परियोजना अभियन्ता जन स्वास्थ्य प्रथम, श्री आर०के० शर्मा परियोजना अभियन्ता जन स्वास्थ्य द्वितीय द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में निम्न निर्देश दिये गये-
1. मौएडा क्षेत्र के Stray Dogs का सर्वे कराने हेतु सभी RWA/ADA को पत्र के माध्यम से सूचित किया जाये कि उनकी सोसाईटी एवं सैक्टर में Unsterilized Dogs (बिना नसबंदी
के) की सूचना फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट तैयार कर अवगत करायेंगे।
नोटः नराबंदी वाले रामरत Dogs के कान पर V-Notch का निशान बना है, जिससे इनका सर्वे करने में पहचान हो सकेगी।
2 Biting/Rabies/Aggressive Dogs को उठाकर Dog Shelter में रखने हेतु 02 Dog Shelter जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाये जाने के निर्देश दिये गये तथा उक्त 02 Dog Shelter के संचालन के लिये एजेन्सी का चयन करने हेतु आर०एफ०पी० आमंत्रण किये जाने के निर्देश दिये गये।
3 नये एनीमल शैल्टर बनाने एवं एजेन्सी का चयन करने तक Biting/Rabbied Dogs को वर्तमान में कार्यरत एजेन्सी से उठवाकर Animal Hospital/Animal Shelter में रखे जाने के निर्देश दिये गये।
4. एन०जी०ओ० का चयन कर Sterilized/Unsterilized, Biting Dogs & Aggressive Dogs का Baseline सर्वे सैक्टर एवं ग्राम वार कराने के निर्देश दिये गये।
5. नौएडा प्राधिकरण द्वारा Street Dogs के सम्बन्ध में शिकायत / सुझाव नौएडा प्राधिकरण Call Centre No. 0120-2425025 पर प्राप्त किये जायेगें। Toll Free No. पृथक से जारी किये जाने के निर्देश दिये गये।
6. नौएडा प्राधिकरण द्वारा Stray Dogs के खान-पान की व्यवस्था हेतु फीडिंग प्वाइंट का निर्माण निवासियों/RWA/ADA से समन्वय कर स्थल चयनित करते हुए किये जाने के निर्देश दिये गये एवं वर्तमान में संचालित फीडिंग प्वाईट का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।
7 नौएडा प्राधिकरण द्वारा पूर्व से ही Stray Dogs के Anti Rabies Vaccination हेतु 02 एजेन्सी कार्यरत् है। इनके द्वारा नौएडा क्षेत्र के समस्त Stray Dogs का Schedule के अनुसार Anti Rabies Vaccination एवं Record Keeping किया जायेगा।
8. दिनांक 01.09.2025 को ताजे वाला /इथनी कुंड बैराज से यमुना नदी में 3 लाख क्यूसेक से अधिक जल प्रवाह निरन्तर छोड़े जाने के दृष्टिगत दिनांक 02.09.2025 को नौएडा के क्षेत्र में यमुना नदी का जलस्तर पुस्ता तक आने की सम्भावना है। अतः यमुना खूब क्षेत्र में स्थित नौएडा प्राधिकरण द्वारा संचालित गौवंश के समस्त गौवंश को आज दिनांक 01.09.2025 को सैक्टर-136 ग्रीन बैल्ट में स्थानान्तरित कर दिया गया है तथा इन गौवंश की देखभाल एवं खान-पान की समस्त व्यवस्था कर ली गई है।
नोट:अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...