नोएडा प्राधिकरण ने हाजीपुर में हटाया 100 मीटर अवैध अतिक्रमण, जल्द शुरू होगा सेक्टर-99-100 को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण
मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर प्राधिकरण और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, सेक्टर-46/47 से 99/100 NRI रोड को मिलेगी सुगम कनेक्टिविटी; यातायात जाम से राहत की उम्मीद
गौतमबुद्धनगर: मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार नौएडा को अतिक्रमणमुक्त किये जाने एवं निवासियों को सुगम सड़क कनेक्टिविटी प्रदान किये जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 01.08.2025 को नीएडा प्राधिकरण के सिविल विभाग एवं पुलिस संयुक्त टीम द्वारा ग्राम हाजीपुर के खसरा संख्या 331 एवं 332 से वोडा महादेव मंदिर के पास लगभग 100 मीटर लम्बाई में रोड पर किये गये अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया।
प्राधिकरण की अर्जित भुमि ग्राम हाजीपुर के खरारा सं० 331 332 जो कि राडक हेतु नियोजित है, जिसपर लगभग 15-20 पक्की दुकानों के रूप में अवैध निर्माण कर अतिक्रमण किया हुआ था. जिसको आज प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया। उक्त अवैध अतिक्रमण के कारण सैक्टर-46-47 से सैक्टर-99-100 NII रोड को जोडने वाली राजक बाचित्त थी, जिसके कारण यातायात को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था। उक्त रोड से अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने के उपरान्त उक्त रोड का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ कराया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि उक्त सड़क यो निर्माणोपराना सेक्टर-48,47 सेपटर-99 से सीधे कनेक्ट हो सकेंगे तथा उक्त सैक्टरों का ट्रैफिक सीधे सैक्टर-98 तक आवागमन कर सकेगा जोकि वर्तमान में उका ट्रैफिक सैक्टर-100, 101 के मध्य मार्ग से हाजीपुर, सैक्टर-104 होता हुआ रौक्टर-98, एक्सप्रेस-वे की ओर आवागमन करता है, जिसके कारण प्रायः सैक्टर-47, 100, 101 के ट्रैफिक सिग्नल पर जाम की स्थिति बनी रहती है। साथ ही उक्त सडक के निर्माणोपरान्त नौएडा सिटी सेन्टर, सैक्टर-12-22 इत्यादि से सैक्टर-99-100 NRI रोड पर जाने वाले गालायात भी सीधे सुगमतापूर्वक आवागमन कर सकेगा, जिससे नौएडा एवं समीपस्थ क्षेत्रों के लाखो लोगों को सुविधा होगी।
नोट:अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...