नोएडा प्राधिकरण के प्रयास: स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम स्थान की ओर कदम

बल्क वेस्ट जनरेटर्स के लिए नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतु निरीक्षण और कार्यशालाएं

0 5,001

नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक वर्ग स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रतिभाग किया जाता है। नोएडा शहर को और भी अधिक स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं। इस हेतु पूर्व में बल्क वेस्ट जनरेटर्स के Rules & Responsibility के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदत्त कराने के लिए कई बार कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला के अन्र्तगत ही सभी बल्क वेस्ट जनरेटर्स को बताया नया था कि सभी बल्क पेस्ट जनरेटर्स का नौएडा प्राधिकरण द्वारा जमीनी स्तर पर निरीक्षण किया जाएगा और नियमों का पालन न करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

इसी क्रम में आज दिनांक 11.08.2025 को श्री इंदु प्रकाश सिंह (जन स्वा०) एवं श्री गौरव बंसल, परियोजना अभियन्ता (जन स्वा) के नेतृत्व में Panchsheel Pratishtha Apartment Owner Association, सेक्टर-75 का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान Panchsheel Pratishtha AoA में काफी सारी कमिया पायी गयी, जोकि बल्क वेस्ट जनरेटर्स के नियमों के अनुरूप नहीं थी। जैसे कि-

  • उपरोक्त बल्क वेस्ट जनरेटर अपशिष्ट पृथक्करण, भंडारण एवं अपशिष्ट प्रसंस्करण के संदर्भ में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों का अनुपालन नहीं कर रहा है।
  • कचरे का पृथक्कीकरण नहीं किया जा रहा है। सूखा, गीला और बागवानी सभी प्रकार का कचरा मिक्स करके टाबर-8 के बेसमेंट में जमा किया जा रहा है।
  • कचरा अनाधिकृत कबाडियों को दिया जा रहा है, जो कचरे को सडक पर फेंक रहे है।
  • गंदा पानी जमा हो रहा है. जिसमें मच्छरों का प्रजनन हो रहा है जो वहां के निवासियों के लिए गंभीर स्वास्थ्य खतरा बन रहा है।

उपरोक्त कमियों को देखते हुए एवं बल्क वेस्ट जनरेटर के नियमों का अनुपालन न करने के कारण Panchsheel Pratishtha AoA पर रु० 10,00,000 का आर्थिक दण्ड लगाया गया। साथ ही सख्त निर्देश दिए गए कि बल्क वेस्ट जनरेटर के नियमों का पूर्ण तरीके से पालन नहीं किया जाता है तो उक्त के विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

इसके उपरान्त ग्राम अट्टा में एन्टी प्लास्टिक ड्राईव चलायी गयी, जिसमें सभी लोगों को सिंगल सूज़ प्लास्टिक इस्तेमाल न करने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों मैसर्स वी०के० ट्रेडर्स मैरारां प्रेम डिस्पोजल एवं अन्य दुकानदारों से कुल 100 किया० प्लास्टिक जश की गयी। साथ ही साथ समस्त दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि नौएडा क्षेत्र में शिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर आर्थिक दण्ड का प्रावधान है। बाजार में सभी नौएडा वासियों से अनुरोध किया कि जब भी बाजार जाएं तो कपडे का थैला साथ लेकर जाएं एवं नौएडा को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने में नौएडा प्राधिकरण की सहायता करें।

निरीक्षण के दौरान अभिज्ञानम, IEC Expert (मैसर्स गाईडेड फॉच्र्यून समिति), मैसर्स गाईजेड फौच्यूँन समिति (NGO) के सदस्य एवं स्थानीय पुलिस उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.