नोएडा प्राधिकरण की सख्ती: पंचशील प्रतिष्ठा AoA पर ₹10 लाख जुर्माना
नोएडा प्राधिकरण का सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमों पर जीरो टॉलरेंस
गौतम बुद्ध नगर: नोएडा प्राधिकरण हर साल स्वच्छ सर्वेक्षण में हिस्सा लेकर शहर को और भी स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसके लिए पहले भी बल्क वेस्ट जेनरेटरों को Roles & Responsibility समझाने के लिए कई कार्यशालाएं की गई हैं। इसमें बल्क वेस्ट जेनरेटरर्स को स्पष्ट रूप से बताया गया, कि सभी बल्क वेस्ट जेनरेटरर्स को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों का पालन करना ही होगा। नियम ना मानने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इसी क्रम में कल यानी 11 अगस्त को ईदु प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सेक्टर-75 स्थित पंचशील प्रतिष्ठा अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन का निरीक्षण किया गया.इस दौरान पंचशील प्रतिष्ठा AoA में कई कमियां सामने आई, जो बल्क वेस्ट जेनरेटर के नियमों के अनुरूप नहीं थीं।
जैसे कि–
उक्तपर्य बल्क वेस्ट जेनरेटर अपशिष्ट पृथक्करण, भंडारण एवं अपशिष्ट प्रसंस्करण के संदर्भ में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों का अनुपालन नहीं कर रहा है।
•कचरे का पृथक्करण नहीं किया जा रहा है। सूखा, गीला और बागवानी सभी प्रकार का कचरा मिश्रित कचरे को टावर–8 के बेसमेंट में जमा किया जा रहा है।
•कचरा अनुमन्यक क्वालिटी का दिया जा रहा है, जो कचरे को सड़क पर फैक रहे हैं।
•गंदा पानी जमा हो रहा है, जिससे मच्छरों का प्रजनन हो रहा है जो वहां के निवासियों के लिए स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न कर सकता है।
नियमों का उल्लंघन पर चेतावनी
कमियों और नियमों के उल्लंघन को लेकर पंचशील प्रतिष्ठा AoA पर ₹10 लाख का जुर्माना लगाया गया और चेतावनी दी गई कि आगे नियम न मानने पर कड़ी कार्रवाई होगी

इसके बाद ग्राम अट्टा में एंटी प्लास्टिक ड्राइव चलाई गई, लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक न इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया गया और दुकानदारों से 100 किलो प्लास्टिक जब्त कर चेतावनी दी गई कि इसके इस्तेमाल पर आर्थिक दंड का प्रावधान है। नोएडा वासियों से अनुरोध है कि बाजार जाते समय कपड़े का थैला लें और शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने में सहयोग करें. निरीक्षण के दौरान अभिजानम, गाइडेड फॉर्च्यून समिति के सदस्य और स्थानीय पुलिस मौजूद रहे