नोएडा: पूर्व मंत्री हरीश चंद्र भाटी के बेटे का डेंगू से निधन, पंचतत्व में हुए विलीन

0 82

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के संस्थागत विभाग में कार्यरत असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एजीएम) आशीष भाटी का मंगलवार को निधन हो गया। वे प्रदेश के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ समाजसेवी हरीश चंद्र भाटी के पुत्र थे। बताया जा रहा है कि आशीष भाटी पिछले कई दिनों से डेंगू से पीड़ित थे और दिल्ली के सरिता विहार स्थित अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। हालांकि, उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ और मंगलवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

आशीष भाटी के निधन की खबर ने पूरे नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। नोएडा प्राधिकरण के उनके सहयोगियों ने बताया कि आशीष भाटी अपने कार्य के प्रति समर्पित थे और उन्होंने कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं में अहम भूमिका निभाई थी। अपने सौम्य स्वभाव और सहयोगी व्यवहार के कारण वे सभी के बीच बेहद लोकप्रिय थे। डेंगू से हुई इस असामयिक मौत ने न केवल उनके परिवार बल्कि प्रशासनिक और सामाजिक जगत को भी झकझोर कर रख दिया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आशीष भाटी हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहते थे और समाजसेवा में सक्रिय भूमिका निभाते थे। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित पारिवारिक फार्महाउस पर किया गया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन चौहान, योगेंद्र चौधरी, महेश चौहान, सतेन्द्र नागर, सीईओ नोएडा डॉ. लोकेश एम समेत अनेक गणमान्य लोग पहुंचे।

गौरतलब है कि जिले में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। डेंगू जैसी मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। बीते चार दिनों में डेंगू के 53 नए मरीज मिल चुके हैं। मौसम के बदलाव ने मरीजों की संख्या बढ़ा दी है। अब तक जिले में कुल 419 मामले सामने आ चुके हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.