नोएडा पुलिस ने हत्या के वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल पिस्टल बरामद

0 191

नोएडा । नोएडा थाना फेस-2 पुलिस ने गांव याकूबपुर में युवती की हत्या के मामले में वांछित आरोपी कृष्ण कुमार को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। भोजपुर पुलिस की मदद से आरोपी को पकड़ा गया, जिसके बाद न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड लेकर उसे नोएडा लाया गया। आरोपी पर आरोप है कि उसने शादी से इंकार किए जाने पर युवती की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया था। पुलिस के अनुसार, आरोपी कृष्ण कुमार पुत्र राज किशोर पांडेय, निवासी भोजपुर, बिहार, उम्र 23 वर्ष को 5 दिसंबर को बिहार के भोजपुर जिले से गिरफ्तार किया गया। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गुजरात भाग गया था और वहां से वापस बिहार पहुंचा, जहां पुलिस टीम ने उसकी घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की तलाश में यूपी, गुजरात और बिहार में तीन टीमें लगाई गई थीं। नोएडा लाए जाने के बाद पूछताछ में आरोपी ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। उसकी निशादेही पर सेक्टर-85 की झाड़ियों से घटना में इस्तेमाल अवैध पिस्टल .32 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया।

इस मामले में पुलिस पहले ही मृतका के कमरे से एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद कर चुकी है। कुल मिलाकर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई एक पिस्टल, दो जिंदा और दो खोखे कारतूस बरामद किए हैं। जांच में सामने आया कि मृतका और आरोपी करीब तीन साल पहले सेक्टर-137 स्थित एक फ्लैट में साथ काम करते थे। मृतका खाना बनाती थी, जबकि आरोपी ऑफिसियल काम देखता था। इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई, बाद में आरोपी शादी के लिए दबाव डालने लगा। मृतका द्वारा मना करने पर आरोपी ने नाराजगी पाल ली।

इसके बाद, अगस्त 2025 में आरोपी चोरी के मामले में जेल गया। वहीं, बाहर आने के बाद उसने मृतका से दोबारा संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसे साफ इनकार कर दिया गया। इससे बौखलाए आरोपी ने बिहार से नोएडा आकर 28 नवंबर की रात ग्राम याकूबपुर में मृतका के किराए के मकान में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, उसने मृतका की बहनों पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन पिस्टल में गोली फंसने से वे बच गईं। आरोपी के खिलाफ पहले से भी मामले दर्ज हैं, जिनमें सेक्टर-142 थाना क्षेत्र में चोरी का मामला शामिल है। हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मुकदमों में अब उसे अदालत में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.