Noida Weather Update: जहरीली हवा ने फिर बढ़ाई परेशानी, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में AQI बिगड़ा, 8 जनवरी तक घने कोहरे की चेतावनी
नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को मौसम से मिली राहत ज्यादा देर टिक नहीं सकी। सोमवार को धूप निकलने और साफ आसमान के चलते ठंड व प्रदूषण से थोड़ी राहत जरूर मिली थी, लेकिन मंगलवार को हालात फिर बिगड़ गए। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में बढ़ोतरी के साथ ही जहरीली हवा ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
सुबह धूप, लेकिन सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन
मंगलवार को दिन की शुरुआत धूप के साथ हुई, लेकिन इसकी तीव्रता कम रही। सर्द हवाओं के चलते ठंड का असर बना रहा। मौसम में यह उतार-चढ़ाव इस बात का संकेत है कि फिलहाल स्थायी सुधार की उम्मीद नहीं की जा सकती।
एक दिन में बिगड़ा हवा का मिजाज
सोमवार को नोएडा का औसत AQI 260 दर्ज किया गया था, जो मंगलवार को बढ़कर 317 पहुंच गया। वहीं ग्रेटर नोएडा में AQI 236 से उछलकर 320 तक पहुंच गया। बढ़ते प्रदूषण ने एक बार फिर लोगों की सेहत पर खतरा बढ़ा दिया है।
इन इलाकों में सबसे ज्यादा प्रदूषण
नोएडा के सेक्टर-116 में AQI 333, सेक्टर-125 में 329 और सेक्टर-62 में 276 रिकॉर्ड किया गया, जिसमें सेक्टर-116 सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-फाइव में AQI 346 तक पहुंच गया, जो इलाके का सबसे खराब स्तर रहा, जबकि नॉलेज पार्क-थ्री में AQI 299 दर्ज किया गया।

तापमान में गिरावट, कोहरे का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस रहा। मंगलवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री और अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग का अनुमान है कि मौसम की यही स्थिति 12 जनवरी तक बनी रह सकती है, जबकि 8 जनवरी तक घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।
फिलहाल राहत की उम्मीद कम
कुल मिलाकर सोमवार को मौसम और हवा के लिहाज से थोड़ी राहत जरूर मिली थी, लेकिन मंगलवार को प्रदूषण का स्तर फिर चिंताजनक हो गया। आने वाले दिनों में लोगों को ठंड, कोहरा और खराब हवा से सतर्क रहने की जरूरत है।