देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को हर्षिल घाटी में बादल फटने से धाराली, हर्षिल और सुक्की जैसे क्षेत्रों में तबाही मच गई. प्राकृतिक आपदा के चलते कई जगहों पर भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति बन गई. धाराली गांव में खेड़ा गाड़ के पास भारी मलबा आ गया है. ऐसे में गांव के रास्ते ब्लॉक हो गए हैं. वहीं हर्षिल क्षेत्र के ताल गाड़ में भी भूस्खलन हुआ है. सुक्खी टॉप के सामने बह रही भेला गाड़ में तेज बाढ़ की तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिससे गांव में दहशत का माहौल है. फिलहाल सेना और प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है. रेस्क्यू टीमें मौके पर तैनात हैं और हालात पर नजर रखी जा रही है. प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.
वहीं, आज कुल तीन जगहों पर बादल फटा है. पहला हर्षिल घाटी में, दूसरा धराली गांव में और तीसरा सुक्खी टॉप पर. धराली में तो भारी तबाही मची है. वहीं सुक्खी टॉप में बादल फटने की घटना के बाद आसपास के गांव के लोग दहशत में हैं. यहां पास में स्थित भेला गाड़ में तेज बाढ़ की तस्वीरें सामने आई हैं, जो काफी डराने वाली हैं. सुक्खी टॉप में बादल फटने की जानकारी मिलने के बाद सेना, NDRF, SDRF की एक टीम मौके पर पहुंच गई. टीम गांव के लोगों को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेज रही है. अभी सुक्खी टॉप पर किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.
धराली में बादल फटने से 5 लोगों की मौत
बता दें कि धराली के पास खीर गंगा नदी के ऊपर बादल फटने से उसमें बाढ़ आ गई, जिससे वहां स्थित 20-25 होटल और होम स्टे के बह गए. शुरुआत में 10-12 लोगों के मलबे में दबे होने की जानकारी सामने आई, लेकिन बाद में ये आंकड़ा बढ़कर 100 के आसपास पहुंच गया. वहीं 60 लोगों के लापता होने की भी बात सामने आ रही है. खीर गंगा नदी में बाढ़ आने से अब तक पांच लोगों की मौत की बात सामने आ रही है. कई मकान और होटल तबाह हो गए हैं. उत्तरकाशी DM प्रशांत आर्य ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि नुकसान की सही जानकारी कुछ देर बाद ही सामने आ पाएगी.

आपदा की इस घड़ी में हम साथ खड़े- सेना
सेना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि सूचना मिलते ही सेना की आईब्रेक्स ब्रिगेड के जवानों को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया. आपदा में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. सेना ने कहा कि वह आपदा की घड़ी में लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. दरअसल, हर्षिल घाटी में ही सेना का कैंप है. इस वजह से घटना के 10 मिनट के अंदर ही सेना की टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई. फिलहाल सेना, NDRF, SDRF, जिला-पुलिस प्रशासन की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं.
गृहमंत्री अमित शाह ने CM धामी से बात की
वहीं उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर धराली में अचानक आई बाढ़ के बारे में जानकारी ली और प्रभावित लोगों की सहायता के लिए सात बचाव टीम भेजने का आदेश दिया. अधिकारियों ने बताया कि धराली में बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में बाढ़ आने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई मकान और होटल तबाह हो गए.