अब गढ़चिरौली में नक्सलवाद को लगा बड़ा झटका, दो महिला नक्सली ढेर, जानें कितने रुपये का था इनाम

0 83

मुंबई: भारत के विभिन्न राज्यों में नक्सवाद के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मार्च 2026 तक भारत से नक्सलवाद को खत्म करने का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में गुरुवार को c60 कमांडो के साथ हुई मुठभेड़ में 14 लाख रुपये की इनामी दो महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। लगभग 1 घंटे तक चली मुठभेड़ में इन्हें मार गिराया गया। गढ़चिरोली के जंगलों में मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने हथियार, गोला बारूद और नक्सली सामग्री भी जब्त की है।

मारी गई नक्सलियों की हुई पहचान
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली तहसील में नक्सलियों के साथ हुई कल की मुठभेड़ में पुलिस ने 14 लाख रुपये की इनामी दो महिला नक्सलियों- सुमित्रा उर्फ सुनीता वेलादी और कांकेर निवासी एसीएम ललित उर्फ लड्डो को ढेर कर दिया। ललित पर 8 लाख और सुमित्रा पर 6 लाख रुपए का इनाम था, घटनास्थल से एक-47 राइफल, एक पिस्टल, 37 जिंदा कारतूस और नक्सली सामग्री बरामद की गई है। गढ़चिरौली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार c60 की पांच टीमों के साथ-साथ पुलिस बल और सीआरपीएफ ने इस अभियान को अंजाम दिया है।

हेलीकॉप्टर से लाए गए दोनों के शव
गढ़चिरौली पुलिस निरीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार, करीब 1 घंटे तक मुठभेड़ स्थल पर दोनों ओर से गोलियां बरसती रहीं। घटनास्थल पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन में जवानों ने बड़ी मात्रा में हथियार, गोला बारूद और नक्सली सामग्री जब्त की हैं। मुठभेड़ में ढेर दो महिला नक्सलियों के शव हेलीकॉप्टर से कल गढ़चिरौली पुलिस मुख्यालय लाये गए और यहां पर उनकी पहचान की गई।

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने की हथियार छोड़ने की बात
दूसरी ओर सुरक्षाबलों की ओर से लगातार चलाए जा रहे अभियान के बाद छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की कमर टूट गई है। नक्सली संगठन CPI (Maoist) ने शांति वार्ता की इच्छा जताते हुए हथियार छोड़ने की बात कही है। इससे संबंधित संगठन के प्रवक्ता अभय का एक लेटर भी वायरल हुआ है। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि सरकार ने कभी हिंसा की इच्छा नहीं जताई थी लेकिन वायरल चिट्ठी की सत्यता की जांच जरूरी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.