अब मचेगा कहर! 15,000 से ज्यादा लोग छोड़ चुके घर, 113 KM की रफ्तार से बढ़ रहा खतरा

0 70

Bualoi Typhoon Warning: वियतनाम इस वक्त एक बेहद खतरनाक तूफान की चपेट में आने वाला है। टाइफून बुआलोई (Typhoon Bualoi) 113 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से देश के मध्य भाग की ओर बढ़ रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अब तक 15,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा चुका है और सरकार अलर्ट मोड पर है।

यह वही तूफान है जिसने कुछ दिन पहले फिलीपींस में तबाही मचाई थी। वहां कम से कम 10 लोगों की मौत हुई और कई क्षेत्रों में भयानक बाढ़ आ गई थी। अब और अधिक ताकतवर होकर यह तूफान वियतनाम की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इसकी गति और असर सामान्य तूफानों की तुलना में लगभग दोगुना होगा और इसका प्रभाव काफी बड़ा होगा।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
राष्ट्रीय मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि आने वाला तूफान एक साथ कई प्राकृतिक आपदाओं को जन्म दे सकता है। इसमें 113 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, मूसलाधार बारिश होगी और नदियों में बाढ़ आ सकती है। अचानक आई बाढ़ (फ्लैश फ्लड), भूस्खलन और समुद्री इलाकों में तेज़ी से पानी बढ़ने की स्थिति भी बन सकती है। एजेंसी का अनुमान है कि उत्तरी और मध्य प्रांतों में 1 अक्टूबर तक करीब 600 मिमी तक बारिश हो सकती है। नदियों का जलस्तर 9 मीटर तक बढ़ने की आशंका है, जिससे निचले इलाके पूरी तरह डूब सकते हैं।

हजारों सैनिकों को किया गया तैनात
सुरक्षा के मद्देनज़र हातिन्ह (Ha Tinh) प्रांत से 15,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है। सरकार ने हजारों सैनिकों को तैनात किया है ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके। नघे आन (Nghe An) प्रांत की राजधानी विन्ह (Vinh) में लोग अपने घरों को सुरक्षित बनाने की कोशिश कर रहे हैं छतों को मजबूत कर रहे हैं, नावों को बांध रहे हैं और पानी भरे बोरे छतों पर रख रहे हैं ताकि नुकसान को कम किया जा सके। 41 वर्षीय स्थानीय निवासी बुई थी तुएत का कहना है, “इस साल हम पहले ही टाइफून काजिकी का सामना कर चुके हैं और अभी तक उससे पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। बीते 20 सालों में कई तूफान देखे हैं, लेकिन इस बार जितना भय महसूस हो रहा है, उतना पहले कभी नहीं हुआ।”

वियतनाम ने सुरक्षा कारणों से अपने चार तटीय हवाई अड्डों को बंद कर दिया है, जिनमें दा नांग (Da Nang) एयरपोर्ट भी शामिल है। कई उड़ानों के समय में बदलाव किए गए हैं। वहीं, तूफान से प्रभावित क्षेत्रों में सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे और हालात खराब होने पर छुट्टियां आगे भी बढ़ाई जा सकती हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.