अब इस नाम से जाना जाएगा दिल्ली का मोहल्ला क्लीनिक, BJP सरकार ने किया बड़ा ऐलान

0 273

नई दिल्ली : दिल्ली में 27 सालों बाद भाजपा को दिल्ली के सत्ता का चाबी मिला है। ऐसे में अब पार्टी मंथन कर रही है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए। लेकिन इन सक के बीच बड़ी खबर आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर (Ayushman Arogya Mandir) कर देगी।

सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार दिल्ली सरकार से मोहल्ला क्लीनिक की स्थिति पर रिपोर्ट मांगेगी और यह जांच करेगी कि क्या इन्हें आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदला जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, इस रिपोर्ट में मोहल्ला क्लीनिक में हो रही स्वास्थ्य सेवाओं और भ्रष्टाचार के आरोपों की भी समीक्षा की जाएगी।

AB-PMJAY की स्थिति की भी होगी जांच
इसके साथ ही, सरकार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना AB-PMJAY की स्थिति की भी जांच करने वाली है। बता दें, इस योजना के तहत 51 लाख लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड जारी किए जाने की संभावना जाताई जा रही है। अगर मोहल्ला क्लीनिक को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदला जाता है, तो उन्हें योजना के दिशा-निर्देशों का पालन करना पड़ेगा।

मोहल्ला क्लीनिक पर लगा है आरोप
बीते जनवरी में, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मोहल्ला क्लीनिक में कथित फर्जी डायग्नोस्टिक टेस्ट के मामले में CBI जांच के आदेश दिए थे। आरोप था कि ये टेस्ट निजी लैब्स को फायदा पहुंचाने के लिए करवाए गए थे। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में विभिन्न गैर-संचारी रोगों NCDs की स्क्रीनिंग की जाती है, जिसमें सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और ओरल कैंसर की जांच शामिल है।

दिल्ली और बंगाल में नहीं लागू है यह योजना
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल सरकार ने अभी तक आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं किया है। यह केंद्र सरकार की एक प्रमुख स्वास्थ्य योजना है, जो हर साल 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करती है। हाल ही में, इस योजना का विस्तार कर 70 साल से ज्यादा उम्र के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को भी इसमें शामिल किया गया है, भले ही वे किसी भी आर्थिक वर्ग से हों।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.