अब बिना PIN डाले होगा UPI पेमेंट, फेस और फिंगरप्रिंट से होगा तुरंत भुगतान
डिजिटल पेमेंट में आएगा बड़ा बदलाव, अब सुरक्षा और सुविधा दोनों एक साथ जानिए कैसे बदलेगा आपका लेन-देन का तरीका।
देश में डिजिटल इंडिया के सफर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाला UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस आज हर भारतीय की रोज़मर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। जिसने नकद की झंझट दूर कर, एटीएम की लाइन से बचने की परेशानी को लगभग खत्म कर दिया। UPI मोबाइल में होने से ही कुछ सेकंड में पूरा पेमेंट! इतना ही नहीं इस सिस्टम से भारत को डिजिटल अर्थव्यवस्था की दिशा में भी मज़बूती मिली। UPI ने न सिर्फ लेन-देन को आसान बनाया है, बल्कि सुरक्षित, पारदर्शी और त्वरित भुगतान प्रणाली देकर से आगे बढ़ाया है। इतना ही नहीं आजकल हर तरह के छोटे दुकानदार या डिलीवरी वाले, वेंडर या ग्राहक यहाँ तक कि कंपनियां भी इस तकनीक का लाभ उठा रहे है।
लेकिन इससे जुड़ी बड़ी खबर ये है कि आज यानी 8 अक्टूबर से डिजिटल पेमेंट सिस्टम UPI को अपग्रेड कर दिया जाएगा। जिसमे मिली जानकारी के अनुसार अब से यूजर्स किसी भी पेमेंट को फेस रिकग्निशन या फिंगरप्रिंट स्कैन से अप्रूव कर पाएंगे. यानी, अब बार पिन डालने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। आइये इस खबर को विस्तार से जानते हैं। देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला डिजिटल पेमेंट सिस्टम UPI आज से अपग्रेड हो गया है. आज से आप अपने फेस वेरिफकेशन या फिंगरप्रिंट से पेमेंट कर सकेंगे, यानी अब आपको 4 या 6 अंकों का UPI पिन डालने की जरूरत भी नहीं होगी, ना ही इसे याद रखने का झंझट रहेगा. आपको बता दें ये नई सुविधा आधार-बेस्ड बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन पर काम करेगी. इससे ट्रांजैक्शन और भी तेज, आसान और सुरक्षित होंगे. आइए इस बदलाव के बारे में 6 प्वाइंट में जानते हैं-
1.सबसे पहले अपने मोबाइल में BHIM, PhonePe, Google Pay या Paytm का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करें,
2.ध्यान रहे अपने स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर या फेस रिकग्निशन फीचर है अपडेट/एक्टिव करे ,
3. आपका बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए, क्योंकि बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन उसी डेटा पर आधारित रहेगा
4. UPI ऐप खोलें → सेटिंग्स → सिक्योरिटी या ऑथेंटिकेशन सेक्शन पर जाएं → बायोमेट्रिक पेमेंट ऑथेंटिकेशन ऑप्शन को ऑन करें,
5. ऐप आपसे एक बार फिंगरप्रिंट या फेस वेरिफिकेशन मांगेगा. सफल वेरिफिकेशन के बाद यह फीचर सक्रिय हो जाएगा
6. पेमेंट के समय ‘Authenticate via Biometric’ चुनें → फेस स्कैन करें या फिंगरप्रिंट लगाएं → ट्रांजैक्शन तुरंत पूरा हो जाएगा, पिन डालने की जरूरत नहीं.
इन प्रोसेस को कम्पलीट फॉलो करने के बाद आपका UPI पेमेंट अपडेट हो जाएगा और आप बिना किसी पिन या पासवर्ड के भी अपनी पेमेंट्स सिक्योरली कर सकेंगे ।

आपको बता दें वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू ने मंगलवार को मुंबई में चल रहे ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में ये सुविधा लॉन्च की. इसके तहत 8 अक्टूबर से यूजर किसी पेमेंट को फेस रिकग्निशन या फिंगरप्रिंट स्कैन से अप्रूव कर पाएंगे. नई सुविधा आधार आधारित बायोमेट्रिक डेटा पर काम करेगी. केंद्र के पास पहले से ही आधार कार्ड होल्डर नागरिकों के फिंगरप्रिंट, आंख की पुतली (iris scan) और चेहरे के डेटा का रिकॉर्ड मौजूद है. अब इन्हीं डेटा की मदद से पेमेंट वेरिफिकेशन होगा. जब यूजर कोई ट्रांजैक्शन शुरू करेगा, तो उसे पिन डालने की बजाय अपना फिंगरप्रिंट या चेहरा स्कैन करना होगा. इससे पेमेंट प्रक्रिया तेज भी होगी और सुरक्षा भी बनी रहेगी, क्योंकि ये सीधे व्यक्ति की यूनिक पहचान से जुड़ी है। RBI ने हाल ही में ऐसी गाइडलाइन जारी की थी जिसमें पारंपरिक पिन के अलावा ऑप्शनल ऑथेंटिकेशन तरीकों को मंजूरी दी गई. इस कदम से बैंकों और फिनटेक कंपनियों को नई तकनीकों का इस्तेमाल कर कस्टमर ऑथेंटिकेशन में सुधार करने की आजादी मिली.