अब बदलेगा आपका पुराना Gmail नाम, जल्द खत्म होगी यूजर्स की बड़ी मजबूरी

0 9

How to Change Gmail Name: आज की डिजिटल दुनिया में Gmail सिर्फ एक ईमेल आईडी नहीं, बल्कि हमारी डिजिटल पहचान बन चुका है। बैंकिंग से लेकर सोशल मीडिया, सरकारी सेवाओं और ऑफिसियल काम तक हर जगह Gmail का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे यूजर्स हैं, जिन्होंने सालों पहले जल्दबाजी या मजाक में ऐसा Gmail एड्रेस बना लिया, जो आज प्रोफेशनल नहीं लगता। अब उसी पुराने ईमेल से जुड़े रहने की मजबूरी के कारण वे नया मेल भी इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। यूजर्स की इसी परेशानी को समझते हुए Google अब एक बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में है।

Gmail यूजर्स के लिए राहत भरा अपडेट
अब तक Gmail एड्रेस बदलना लगभग नामुमकिन था। Google सिर्फ उन अकाउंट्स को ईमेल बदलने की अनुमति देता था, जो किसी थर्ड पार्टी ईमेल जैसे Yahoo या Outlook से जुड़े होते थे। लेकिन अब Google एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके जरिए सामान्य Gmail यूजर्स भी अपने @gmail.com वाले ईमेल एड्रेस में बदलाव कर सकेंगे। यह अपडेट खासतौर पर उन लोगों के लिए राहत लेकर आएगा, जो अपने पुराने या अनप्रोफेशनल ईमेल नाम से परेशान हैं।

क्या है Google का नया फीचर?
Google के सपोर्ट पेज के मुताबिक, कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जिससे यूजर्स अपना Gmail एड्रेस बदल पाएंगे, बिना अकाउंट डिलीट किए। यानी अब आपको अपना पूरा Google अकाउंट बंद करने या नया अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कैसे काम करेगा यह फीचर?
इस नए सिस्टम के तहत जब यूजर नया Gmail एड्रेस सेट करेगा, तो पुराना एड्रेस डिलीट नहीं होगा। वह एक Alias यानी उपनाम की तरह काम करता रहेगा।

पुराने Gmail पर आने वाले सभी ईमेल, फोटो, फाइल्स और मैसेज पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।
कोई भी डेटा डिलीट नहीं किया जाएगा।
यूजर नए और पुराने, दोनों ईमेल एड्रेस से Google की सभी सर्विसेज में लॉगिन कर सकेगा।
इसका मतलब यह है कि पहचान बदलेगी, लेकिन डेटा और एक्सेस पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।

ईमेल बदलने से पहले जान लें ये 3 शर्तें
Google ने इस फीचर के साथ कुछ सीमाएं भी तय की हैं, ताकि इसका गलत इस्तेमाल न हो सके।

एक यूजर अपना Gmail एड्रेस 3 बार से ज्यादा नहीं बदल पाएगा।
एक बार ईमेल बदलने के बाद, यूजर को अगले एक साल तक नया एड्रेस बनाने की अनुमति नहीं मिलेगी।
यह फीचर अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।
कब तक मिलेगा यह फीचर?
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, Google ने इस फीचर का रोलआउट धीरे-धीरे शुरू कर दिया है। ऐसे में आपके अकाउंट पर यह विकल्प दिखने में थोड़ा समय लग सकता है। लेकिन साफ है कि आने वाले समय में Gmail यूजर्स को अपने पुराने ईमेल नाम से छुटकारा मिलने वाला है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.