घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे 25 हजार रुपए, MP कैबिनेट बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले

0 267

इंदौर: मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर (Devi Ahilyabai Holkar0 की 300वीं जन्म जयंती के अवसर पर इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा (Rajwada of Indore) में कैबिनेट मीटिंग आयोजित की. नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब प्रदेश में ‘राहवीर योजना’ के तहत सड़क हादसे के घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे.

कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि महिला सशक्तिकरण सरकार का महत्वपूर्ण एजेंडा है. इस दिशा में 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के जम्बूरी मैदारी में 2 लाख महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके अलावा, कामगार महिलाओं के लिए आवास सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें केंद्र सरकार का सहयोग प्राप्त होगा.

कैबिनेट ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई कदम उठाए. न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को बढ़ाकर 2400-2500 रुपए किया गया है, साथ ही बोनस देकर खरीद मूल्य को 2600 रुपए तक ले जाया गया. साथ ही बताया गया कि इस साल पिछले वर्ष की तुलना में 62 फीसदी अधिक खरीद हुई और 20 हजार करोड़ रुपए किसानों को वितरित किए गए. कृषि आधारित उद्योगों और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया जा रहा है. 26 से 28 मई तक नरसिंहपुर में किसान सम्मेलन का आयोजन होगा.

मीटिंग में इंदौर और भोपाल मेट्रो के उद्घाटन की घोषणा की गई, जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. साथ ही, दतिया और सतना हवाई अड्डों का भी उद्घाटन होगा. शहरों के विकास के लिए इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण स्थापित किए जाएंगे, जिनके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे. देवी अहिल्याबाई की स्मृति में सूबे के कई शहरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके अलावा, ओंकारेश्वर में एक बड़े सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना के लिए 2100 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.