एक बार फिर अपने फैसले से पलटे ट्रंप, जापान पर 25 से घटाकर 15 फीसदी किया टैरिफ

0 90

टोक्यो/वाशिंगटन : अमेरिका और जापान के बीच व्यापार संबंधों में एक नया अध्याय जुड़ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को नए अमेरिका-जापान व्यापार समझौते को लागू करने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए। ट्रंप ने इसे “अमेरिका-जापान व्यापार संबंधों के एक नए युग की शुरुआत” बताया।

इस आदेश के तहत जापान से अमेरिका में आने वाले लगभग सभी आयातों पर 15 फीसदी का बेसलाइन टैरिफ लगाया गया है। हालांकि, कुछ खास क्षेत्रों को इस टैरिफ से छूट दी गई है, जिनमें ऑटोमोबाइल और ऑटो पार्ट्स, एयरोस्पेस उत्पाद, जेनेरिक दवाएं और घरेलू स्तर पर उपलब्ध न होने वाले प्राकृतिक संसाधन शामिल हैं।

गौरतलब है कि शुरुआती दौर में ट्रंप प्रशासन ने जापान और दक्षिण कोरिया पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। लेकिन व्यापारिक बातचीत में कई बार रुकावटें आने के बाद अंततः 15 फीसदी बेसलाइन टैरिफ पर सहमति बनी। व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया है कि यह समझौता पारस्परिकता के सिद्धांतों और साझा राष्ट्रीय हितों पर आधारित है।

इस समझौते की एक प्रमुख विशेषता जापान द्वारा अमेरिका में 550 अरब डॉलर का निवेश करने का वादा है। व्हाइट हाउस के अनुसार यह निवेश अमेरिकी इतिहास में किसी भी अन्य समझौते से कहीं बड़ा है। इस निवेश से अमेरिका में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, मैन्युफैक्चरिंग का विस्तार होगा और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।

समझौते के तहत जापान अमेरिका से यूएस-मेड कमर्शियल एयरक्राफ्ट, डिफेंस इक्विपमेंट और कृषि उत्पाद जैसे चावल, मक्का, सोयाबीन, उर्वरक और बायोएथेनॉल की अरबों डॉलर की खरीद करेगा। टोक्यो ने न्यूनतम पहुंच योजना के तहत अपने चावल आयात में 75 फीसदी तक बढ़ोतरी करने पर सहमति दी है, जिससे अमेरिकी कृषि निर्यात में हर साल करीब 8 अरब डॉलर की बढ़त होने की संभावना है।

आदेश में यह भी कहा गया है कि यह समझौता अमेरिकी उत्पादों के लिए बराबरी का अवसर देता है, राष्ट्रीय सुरक्षा जरूरतों का ध्यान रखता है, निर्यात और निवेश-आधारित उत्पादन का विस्तार करता है, और जापान के साथ व्यापार घाटा कम करने में मदद करेगा। इस दौरान जापानी मुख्य वार्ताकार अकाज़ावा रयोसेई भी अमेरिका में मौजूद थे और उन्होंने वॉशिंगटन में बातचीत का एक और दौर जारी रखा, जबकि कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए जा रहे थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.