रामगढ़ में कोयला खदान ढहने से एक की मौत, कई के फंसे होने की आशंका

0 149

रामगढ़। झारखंड (Jharkhand) के रामगढ़ जिले (Ramgarh District) में शनिवार तड़के एक दुखद हादसा हुआ। जिले के कर्मा इलाके (Karma Area) में एक कोयला खदान (Coal Mine) का हिस्सा ढह गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे में कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है।

रामगढ़ के डिप्टी कमिश्नर ने कहा, ‘हमें सुबह इस हादसे की खबर मिली। हमने एक प्रशासनिक टीम को मौके पर भेजा है ताकि मामले की जांच की जाए और राहत कार्य शुरू हो सके।’ बचाव दल मौके पर पहुंच चुका है और फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश कर रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी खतरनाक जगहों पर अवैध खनन से बचें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.