लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों को मिट्टी में मिलाने का काम कर रही है। इसी कड़ी में यूपी पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान एक और शातिर अपराधी को मार गिराया है। मैनपुरी पुलिस और STF आगरा यूनिट के ज्वाइंट ऑपरेशन में हाथरस में टीम और शातिर अपराधी जितेंद्र उर्फ जीतू के बीच मुठभेड़ हो गई। आरोपी ने पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जवाबी कार्रवाई में फायरिंग के दौरान जीतू को गोली लग गई और वह घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस टीम के मुताबिक अपराधी जीतू हत्या में वांछित था और उसपर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित था। मुखबिर की सूचना पर टीम हाथरस जा रही थी तभी थाना एलाउ क्षेत्र में तारापुर कट पुलिया पर बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। फायरिंग के दौरान बदमाश जीतू को गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 32 बोर की अवैध पिस्टल बरामद की है जबकि कई खोखे और जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए हैं। एक मोटरसाइकिल भी कब्जे में ली गई है।