LG IPO में निवेश का मौका, सिर्फ ₹14,820 में करें आवेदन
LG का आईपीओ निवेशकों के बीच चर्चा में है कम दाम में अच्छा रिटर्न पाने का सुनहरा अवसर मिल सकता है।
अगर आप LG इलेक्ट्रॉनिक्स के IPO में पैसे लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। कैसे चलिए आपको बताते हैं। अगर आपको IPO में पैसा लगाना है तो इसके लिए आपको कम से कम 14,820 रुपये लगाने होंगे. जी हाँ आपको बता दें कि LG इलेक्ट्रॉनिक्स का IPO 7 अक्टूबर को ओपन हो रहा है. दरअसल, 1 अक्टूबर को कंपनी ने प्राइस बैंड की घोषणा कर दी है. LG Electronics India लिमिटेड के IPO का प्राइस बैंड ₹1080 से ₹1140 प्रति शेयर है. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से आम निवेशक यानी रिटेल इंवेस्टर्स को एक लॉट के लिए कम से कम 14,820 रुपये लगाने होंगे. 13 शेयरों का एक लॉट है। एंकर इंवेस्टर्स के लिए IPO का विंडो 6 अक्टूबर को खुल जाएगा. जबकि रिटेल निवेशक इस IPO में 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक अप्लाई कर पाएंगे. वहीं 14 अक्टूबर को इसके शेयर मार्केट में लिस्ट हो जाएंगे.
इस IPO से अच्छी लिस्टिंग गेन की उम्मीद की जा रही है, बुधवार को LG इलेक्ट्रॉनिक्स के IPO का GMP यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम करीब 156 रुपये है, इस हिसाब से रिटेल निवेशक को एक लॉट पर करीब 14 फीसदी यानी ₹2028 रुपये का प्रॉफिट हो सकता है. हालांकि GMP महज एक अनुमान है, निवेशक को हमेशा का कंपनी का प्रदर्शन को देखकर IPO में अप्लाई करना चाहिए. आपको बता दें, इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने मंगलवार 30 सितंबर को कैपिटल मार्केट नियामक के पास अपना रेड-हेरिंग प्रॉस्पेक्टस फाइल किया है. कंपनी RHP के अनुसार, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का IPO पूरी तरह से इसकी दक्षिण कोरियाई मूल कंपनी और प्रमोटर यूनिट एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक द्वारा 10 रुपये प्रति फेस वैल्यू वाले 10,18,15,859 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश होगी. कंपनी को इस इश्यू से कोई आय नहीं होगा.एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इस IPO के जरिए ₹11,607.01 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिससे कंपनी की वैल्यूवेशन लगभग 9 अरब डॉलर हो जाएगा. इस IPO के जरिये एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक अपनी भारतीय ब्रांच में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी.
मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स 2025 का तीसरा सबसे बड़ा IPO बन सकता है. टाटा कैपिटल 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के बीच 15,500 करोड़ रुपये जुटाएगी और HDB फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस साल जून में IPO के जरिए 12,500 करोड़ रुपये जुटाए थे. इन दोनों के बाद अब एलजी का IPO, इस साल का तीसरा सबसे बड़ा IPO हो सकता है. गौरतलब है कि अगले महीने 30 हजार करोड़ का IPO आने का ऐलान हुआ है.

आपको बताते चलें यह साउथ कोरियाई मूल कंपनी का दूसरा मेगा IPO होगा. इससे पहले हुंडई मोटर इंडिया ने अक्टूबर 2024 में 27,800 करोड़ रुपये का IPO जारी किया था. दिलचस्प बात यह है कि वह भी पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल था. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, हैवेल्स इंडिया, वोल्टास, व्हर्लपूल ऑफ इंडिया, ब्लू स्टार और अन्य लिस्टेड के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी.
बता दें 1997 में यह कंपनी भारत में आई थी. नई दिल्ली स्थित एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया घरेलू उपकरणों और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स का निर्माता और सेलर है. यह भारत और भारत के बाहर B2C और B2B उपभोक्ताओं को उत्पाद बेचता है. यह अपने सभी उत्पादों के लिए इंस्टॉलेशन सेवाएं, मरम्मत और रखरखाव सर्विस पेश करता है.