Pahalgam Attack: कौन है जिपलाइन ऑपरेटर जो पहलगाम हमले के दौरान लगा रहा था ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे, NIA करेगी पूछताछ

0 182

नई दिल्ली: पहलगाम हमले से संबंधित एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पहलगाम हमले के दौरान एक जिपलाइन ऑपरेटर अल्लाह हु अकबर का नारा लगा रहा था। NIA ने पूछताछ के लिए उस ऑपरेटर को हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा कथित वीडियो की भी जांच की जाएगी कि वह कब का है और सही है या नहीं। पहलगाम हमले से पूरा देश आहत है और उसमें जबरदस्त आक्रोश भी दिख रहा है। एक तरफ भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं तो दूसरी ओर आतंकी हमले की जांच में NIA पूरी तरह से जुट गई है। इस संबंध में टीम ने एक जिपलाइन ऑपरेटर को पूछताछ के लिए उठाया है।

चश्मदीद का दावा, जिपलाइन ऑपरेटर लगा रहा था नारे
पहलगाम हमले को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आतंकी घटना के दौरान एक जिपलाइन ऑपरेटर अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते नजर आ रहा है। एक चश्मदीद ऋषि भट्ट ने दावा किया है कि घटना के कुछ समय पहले जिपलाइन ऑपरेटर ने पहले अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए फिर उन्हें जिपलाइन पर भेजा था।

फायरिंग की आवाज सुनते ही नारे लगाए
ऋषि ने दावा किया है कि जिपलाइन पर जब मुझे भेजा तब वह शांत था लेकिन गोलियों की आवाज सुनते ही वह इस्लामिक नारे लगाने लगा। उसके इस व्यवहार से मैं भी स्तब्ध था। गोलियों की आवाज से मेरे हाथ पैर फूलने लगे थे लेकि वह नारे लगा रहा था।

फुटेज में नजर आ रहे थे हालात
वायरल वीडियो में बैसरन के मैदान में जिपराइन राइड की रिकॉर्डिंग देखी जा सकती है। गोलियां आवाज के बीच लोग इधर उधर भागते देखे जा सकते हैं। चारों तरफ शोर और पर्यटकों की ओर से मदद की गुहार लगाने की आवाज सुनाई दे रही है।

अब जिपलाइन ऑपेरटर से होगी पूछताछ
वीडियो में दिख रहा ऑपेरटर पहलगम में ही पर्यटकों को जिपलाइन पर एडवेंचर राइड कराता है। जानकारी सामने आई है कि NIA उसे वीडियो वायरल होने के बाद पूछताछ के लिए उठाया है। NIA ऑपरेटर और वीडियो को लेकर दावा करने वाले से पूछताछ करेगी। वीडियो के बारे में आईटी सेल से जानकारी लेगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.