पीड़ित नहीं हमलावर है पाकिस्तान, हमने कहा था कि TRF भारत में कुछ गलत कर सकता है: असदुद्दीन ओवैसी

0 284

नई दिल्ली: लोकसभा सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान के रुख पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान पीड़िता नहीं है, वो हमलावर है। भारतीय सांसदों के एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को बहरीन के उपप्रधानमंत्री शेख खालिद बिन अब्दुल्ला अल खलीफा से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में ओवैसी भी शामिल हैं।

समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में ओवैसी ने कहा, ‘…पाकिस्तान एक हमलावर है, पीड़ित नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘…आज की बैठक में हमने भारत का पक्ष रखा। हमने उन्हें बताया कि कई सालों से पाकिस्तान द्वारा सहायता प्राप्त और प्रशिक्षित आतंकवादी भारत में आतंकी हमले कर रहे हैं और कई लोगों की जान जा चुकी है। हमने उन्हें सारा डेटा दिया।’ ओवैसी ने कहा, ‘चाहे वह मुंबई धमाका हो, ट्रेन धमाका हो, जम्मू-कश्मीर विधानसभा के सामने आत्मघाती हमला हो, पुलवामा हो, पठानकोट हमला हो…हमने दिसंबर 2023 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा कि आप TRF पर प्रतिबंध लगाएं, यह भारत में कुछ गलत कर सकता है…।’

AIMIM चीफ ने कहा, ‘हमने 15 अप्रैल को असीम मुनीर के भाषण के बारे में भी बात की, उन्होंने कश्मीर के बारे में क्या कहा। पाकिस्तान की संलिप्तता इस बात से भी साबित होती है कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद TRF संगठन ने 2 बार इसे स्वीकार किया। भारत सरकार, हमारे साइबर विशेषज्ञों ने पाया कि उन्होंने इसे पाकिस्तानी सैन्य छावनी के पास से इंटरनेट पर अपलोड किया था…’

ओवैसी ने बैठक के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘हमारी सरकार ने हमें यहां भेजा है, साथ ही दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भी अन्य सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को भेजा है, ताकि विश्व को पता चले कि भारत किस खतरे का सामना कर रहा है।’

भाजपा सांसद बैजयंत जय पांडा के नेतृत्व वाला यह प्रतिनिधिमंडल उन सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक हैं, जिन्हें भारत ने विश्व के 33 देशों की राजधानियों का दौरा करने का जिम्मा सौंपा है। वे पाकिस्तान की मंशाओं और आतंकवाद के प्रति भारत की प्रतिक्रिया, खासकर 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद, से अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवगत कराएंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.