ICC रैंकिंग में बड़ा बदलाव, पाकिस्तानी गेंदबाज ने हासिल किया नंबर-1 का ताज

0 198

नई दिल्ली: ICC ने 27 मई को महिला T20I रैंकिंग जारी कर दी है। ICC की ताजा रैंकिंग में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। खासतौर पर गेंदबाजों की लिस्ट में पाकिस्तान की स्पिनर सादिया इकबाल ने इतिहास रच दिया है। सादिया ने इंग्लैंड की स्टार गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन को पीछे छोड़ते हुए महिला T20I गेंदबाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। उनके अब 746 रेटिंग प्वाइंट हो गए हैं। इंग्लैंड की एक्लेस्टोन वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया तीन मैचों की T20I सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाईं, जिसके चलते उनकी रैंकिंग गिरकर चौथे स्थान पर आ गई है। चोट से उबरने के बाद उन्होंने पिछले हफ्ते घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी। उनकी जगह अब पाकिस्तान की बाएं हाथ की स्पिनर सादिया ने नंबर-1 का ताज पहन लिया है।

दीप्ति शर्मा को हुआ फायदा
ताजा रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा और ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड ने भी रैंकिंग में छलांग लगाई है। दीप्ति एक पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं, वहीं सदरलैंड तीसरे पायदान पर काबिज हो गई हैं। सादिया इकबाल इससे पहले भी अक्टूबर 2023 में दुबई में हुए ICC महिला T20I वर्ल्ड कप के दौरान नंबर-1 बनी थीं। तब वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पाकिस्तान की पहली महिला गेंदबाज बनी थीं।

अन्य गेंदबाजों की भी बड़ी छलांग
इंग्लैंड की लॉरेन बेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन T20I मैचों में सबसे ज्यादा सात विकेट झटकते हुए रैंकिंग में 13 स्थान की छलांग लगाई और अब अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ छठे स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं उनकी टीम की लिंसी स्मिथ 37 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 41वें और इस्सी वोंग 32 पायदान ऊपर चढ़कर संयुक्त रुप से 62वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर महिला T20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने भारत की स्मृति मंधाना और ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैकग्रा को पीछे छोड़ दिया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.