भारत का लड़ाकू विमान गिराने का पाकिस्तानियों का दावा निकला झूठा, सरकार ने खोली पोल

0 151

नई दिल्‍ली । पाकिस्तान (Pakistan) समर्थित अनेक सोशल मीडिया अकाउंट्स (Social Media Accounts) पर भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के एक लड़ाकू विमान (fighter aircraft) को मार गिराए जाने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, भारत सरकार (India Government) ने इसकी पोल खोल दी और इसे झूठ बताते हुए कहा कि यह भ्रामक व निराधार दुष्प्रचार है। भारत का कोई विमान नहीं गिराया गया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सच्चाई उजागर की। इसने कहा कि पाकिस्तान का समर्थन करने वाले अनेक सोशल मीडिया खाते झूठा दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारत के राफेल लड़ाकू विमान को गिरा दिया है।

पत्र सूचना कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के किसी लड़ाकू विमान को नहीं गिराया है। पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया खातों में जो वीडियो साझा किया जा रहा है वह जून 2024 में महाराष्ट्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए सुखोई-30 लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का है। पत्र सूचना कार्यालय ने लोगों को इस तरह के बिना प्रमाणित दावों से संबंधित पोस्ट को साझा करने में एहतियात बरतने की सलाह दी है। मालूम हो कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण माहौल है।

लगातार झूठे दावे कर रहे पाकिस्तानी
इस बीच, पाकिस्तान और उसके समर्थित सोशल मीडिया खातों पर लोगों को गुमराह करने के लिए हर रोज इस तरह के झूठे दावे किए जा रहे हैं। भारत ने इस तरह के दुष्प्रचार में लगे पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर सोमवार को प्रतिबंध भी लगाया था। दूसरी ओर, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इसमें तीन अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों और दो अन्य सुरक्षा संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों ने शिरकत की। यह बैठक जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद उत्पन्न तनावपूर्ण माहौल के बीच आयोजित की गई है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें ज्यादातर सैलानी थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.