पाक के ही इमाम ने मुसलमानों से की अपील, युद्ध में पाकिस्तान का साथ मत देना

0 139

लाहोर : पाकिस्तान से बड़े इमाम ने भारत के साथ युद्ध को लेकर मुसलमानों (Muslims) से खास अपील की है। खबर है कि उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से पाकिस्तान का साथ नहीं देने की अपील की है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों मुल्कों में रिश्ते फिर तल्ख हो गए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्लामाबाद की लाल मस्जिद में इमाम अब्दुल अजीज गाजी ने आरोप लगाए हैं कि किसी और देश से ज्यादा पाकिस्तान में मुसलमानों के साथ अत्याचार हो रहे हैं। लाइव हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि इमाम उन लोगों से हाथ उठाने के लिए कहते हैं, जो युद्ध की स्थिति में पाकिस्तान का समर्थन करना चाहते हैं। इसपर बहुत कम लोगों की तरफ से हाथ उठाए जाते हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान का युद्ध धर्म का युद्ध नहीं है। पाकिस्तान का युद्ध समुदाय का युद्ध है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘पाकिस्तान में इस समय भारत से ज्यादा क्रूरता और बुरे हालात हैं। पाकिस्तान में (मुसलमानों के प्रति) जितनी क्रूरता है, उतनी क्रूरता भारत में नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘वो (पाकिस्तान सरकार) अपने ही लोगों पर बम फेंकते हैं।’ इमाम ने कहा, ‘क्या लोग भारत में भी ऐसे ही गुम होते हैं, जैसे पाकिस्तान में हो रहे हैं। पश्तून, बलोच, पीटीआई कार्यकर्ता, मौलवियों और पत्रकारों के गायब होने में पाकिस्तान जिम्मेदार है।’

पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। यह बैठक वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के एक दिन बाद हुई है और माना जा रहा है कि उन्होंने सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की.नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने शनिवार को प्रधानमंत्री को अरब सागर के महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों की समग्र स्थिति से अवगत कराया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले मंगलवार को शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में सशस्त्र बलों को पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब देने के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने के लिए “पूर्ण अभियानगत स्वतंत्रता” दी थी। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.