नई दिल्ली : पंचायत एक मजेदार और भावनात्मक वेब सीरीज है, जो उत्तर प्रदेश के फुलेरा गांव की कहानी दिखाती है। इसमें अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार), एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, गांव की पंचायत का सचिव बनता है। मुंबई में रहे Waves Summit 2025 में ‘पंचायत’ का नाम शामिल हो गया है।
खबर के मुताबिक, पंचायत सीरीज को वेव्स में शामिल कर लिया गया है। यह सीरीज ग्रामीण जीवन, राजनीति और रिश्तों को हल्के-फुल्के अंदाज को दिखाती है। नीना गुप्ता (मंजू देवी), रघुबीर यादव (बृज भूषण) और चंदन रॉय (विकास) जैसे कलाकार इसके सीजन में नजर आ चुके हैं। अभी तक इसके तीन सीजन आ चुके हैं।
वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में 1 से 4 मई तक होगा। यह एक बड़ा आयोजन है, जहां फिल्म निर्माता, अभिनेता और कहानीकार मिलकर फिल्मों, वेब सीरीज और डिजिटल कंटेंट के भविष्य पर चर्चा करेंगे। इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रजनीकांत, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण जैसे सितारे शामिल होंगे।
WAVES 2025 के तीसरे दिन ‘मेकिंग ऑफ पंचायत: ग्रासरूट स्टोरीटेलिंग’ नाम का सत्र होगा। इसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव और फैसल मलिक पंचायत की कहानी और क्षेत्रीय कहानियों के महत्व पर बात करेंगे। यह सत्र शो के डिजिटल मीडिया में योगदान को सम्मानित करेगा।