वंदे भारत स्लीपर के लिए यात्रियों को करना पड़ेगा और इंतजार, रेलवे ने बताई बड़ी खामियां; लॉन्च डेट पर सस्पेंस बढ़ा

0 6,877

Vande Bharat sleeper: भारत की सबसे हाई-टेक ट्रेन वंदे भारत स्लीपर का बेसब्री से इंतजार कर रहे यात्रियों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है। अक्टूबर में लॉन्च होने वाली इस लग्जरी ट्रेन की राह में अब नई अड़चनें आ गई हैं। रेलवे मंत्रालय ने इसके डिजाइन, फिनिशिंग और फर्निशिंग में कई खामियों की ओर इशारा किया है, जिसके चलते ट्रेन की लॉन्च डेट पर सस्पेंस गहराता जा रहा है। हालांकि, रेलवे ने इसके संचालन को मंजूरी दे दी है, लेकिन कुछ जरूरी सुधारों के बाद ही ट्रेन ट्रैक पर दौड़ सकेगी।

रेलवे मंत्रालय ने जताई फिनिशिंग और सेफ्टी को लेकर चिंता
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे बोर्ड ने हाल ही में रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) और सभी जोनल जनरल मैनेजर्स को भेजे गए एक पत्र में ट्रेन के वर्कमैनशिप और फर्निशिंग को लेकर गंभीर मुद्दे उठाए हैं। मंत्रालय ने बताया कि बर्थ एरिया में कई जगहों पर शार्प एजेस (तेज किनारे) हैं, खिड़की के पर्दों के हैंडल और बर्थ कनेक्टर के बीच बने पिजन पॉकेट्स जैसी जगहों पर सफाई की दिक्कतें आ सकती हैं।

कमियों को तुरंत ठीक करें
रेलवे बोर्ड ने कहा है कि इन खामियों को मौजूदा ट्रेन में तुरंत ठीक किया जाए और आने वाली ट्रेनों के डिजाइन में सुधार किए जाएं। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि ट्रेन को चलाने से पहले सभी सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। इसमें आग से सुरक्षा, कवच 4.0 ट्रेन सेफ्टी सिस्टम और लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर व स्टेशन मास्टर के बीच भरोसेमंद संपर्क सुनिश्चित करना शामिल है।

आराम और सुरक्षा दोनों पर फोकस
रेल मंत्रालय ने कहा है कि ट्रेन के अंदर का तापमान ऐसा रखा जाए जिससे यात्रियों को सफर के दौरान आराम मिले। दरवाजे बार-बार खुलने और बंद होने पर भी ठंडक बनी रहनी चाहिए। इसके अलावा, अगर किसी आपात स्थिति में कोच को अलग करना पड़े, तो यह काम 15 मिनट के अंदर किया जा सके, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। मंत्रालय ने सभी रेल जोनों को यह भी निर्देश दिया है कि ट्रेन की देखभाल के लिए ट्रेंड टेक्निकल स्टाफ हर समय मौजूद रहें और जरूरी पार्ट्स की कमी न हो। साथ ही, जब रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) को मुख्य रेल सुरक्षा आयुक्त (CCRS) से अंतिम मंजूरी मिल जाएगी, तभी ट्रेन को चलाने की इजाजत दी जाएगी।

लॉन्च डेट पर सस्पेंस जारी
हालांकि रेलवे ने सिद्धांत रूप से 16-कोच वाली वंदे भारत स्लीपर रेक के संचालन की मंजूरी दे दी है, लेकिन तब तक ट्रेन नहीं चलेगी जब तक सभी खामियां दूर नहीं की जातीं। फिलहाल रेलवे ने किसी संभावित लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

वंदे भारत स्लीपर की खासियतें
वंदे भारत स्लीपर एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (EMU) ट्रेन है, जिसे खास तौर पर लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है। इसका डिजाइन Kinet कंपनी ने तैयार किया है। यह ट्रेन 160 किमी प्रति घंटा की परिचालन गति और 180 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति से दौड़ने में सक्षम है। इसमें लग्ज़री स्लीपर कैबिन, प्रीमियम लाइटिंग, चार्जिंग पॉइंट्स और बेहतर स्पेस मैनेजमेंट जैसी कई आधुनिक सुविधाएं हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.