PCB प्रमुख नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी और मेडल्स लौटाने से किया इनकार
ACC बैठक में PCB और BCCI के बीच गरम बहस
नोएडा: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने एशिया कप 2025 की ट्रॉफी और मेडल्स भारत को लौटाने से इनकार कर दिया है। भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप जीता था, लेकिन ट्रॉफी और मेडल्स की प्रस्तुति विवादों में घिर गई।
ट्रॉफी विवाद की शुरुआत
फाइनल मैच के बाद भारतीय टीम ने ट्रॉफी और मेडल्स लेने से मना कर दिया, क्योंकि ये पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी द्वारा प्रस्तुत किए जाने थे। भारत ने अनुरोध किया था कि ट्रॉफी की प्रस्तुति संयुक्त अरब अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष से कराई जाए, लेकिन नकवी ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
मोहसिन नकवी का रुख
नकवी ने भारतीय टीम की मांग को नकारते हुए कहा कि यदि भारत को ट्रॉफी और मेडल्स चाहिए, तो उनके कप्तान सूर्यकुमार यादव को व्यक्तिगत रूप से दुबई स्थित ACC कार्यालय से इन्हें प्राप्त करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से माफी नहीं मांगी है, और मीडिया में फैलाई गई अफवाहों को खारिज किया।

BCCI की प्रतिक्रिया
BCCI ने इस घटनाक्रम पर कड़ी आपत्ति जताई है। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि भारत ने जानबूझकर ट्रॉफी और मेडल्स लेने से मना किया, क्योंकि ये पाकिस्तान के एक प्रमुख राजनीतिक नेता द्वारा प्रस्तुत किए जाने थे। उन्होंने इसे “अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और असंवेदनशील” करार दिया और उम्मीद जताई कि ट्रॉफी और मेडल्स जल्द भारत को लौटाए जाएंगे।
मोहसिन नकवी पर आलोचनाएं
इस विवाद के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोहसिन नकवी की आलोचना करते हुए उन्हें क्रिकेट के लिए हानिकारक बताया। पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भी नकवी से इस्तीफा देने की मांग की है, यह कहते हुए कि उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपनी सीमित समझ का स्वयं स्वीकार किया है।
विवाद की वर्तमान स्थिति
मोहसिन नकवी ने BCCI से माफी मांगी है, लेकिन ट्रॉफी और मेडल्स लौटाने से इनकार किया है। सूत्रों के अनुसार, वह आज लाहौर के लिए रवाना हो रहे हैं, और विवाद अभी भी अनसुलझा बना हुआ है।