बांध किनारे पिकनिक मनाने पहुंचे थे लोग, तभी अचानक आया पानी का सैलाब… बह गए 6 लोग

0 93

नई दिल्ली: कर्नाटक (Karnataka) के तुमकुरु निवासी 6 लोग मंगलवार को मार्कोनहल्ली बांध (Markonahalli Dam) के पास पिकनिक (Picnic) मनाए गए थे, तभी अचानक पानी (Water) के तेज बहाव में बह गए, जिस कारण वहां अफरातफरी मच गई. तुमकुरु के पुलिस अधीक्षक अशोक केवी के अनुसार, लगभग 15 लोग पिकनिक मनाने बांध पर गए थे. उनमें 7 महिलाएं और बच्चे शामिल थे. साइफन सिस्टम से अचानक पानी छोड़े जाने के कारण 7 लोग तेज बहाव में बह गए. हालांकि पुलिस और अग्निशमन विभाग की बचाव टीमें मौके पर पहुंची और नवाज़ नाम के 1 व्यक्ति को बचा लिया गया.

नवाज को आदिचुंचनगिरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि 2 शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि 4 लापता लोगों की तलाश जारी है. तलाशी अभियान अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रात के समय अंधेरा होने और तेज धारा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था, जिसे बुधवार सुबह फिर से शुरू किया गया. एसपी अशोक केवी ने बताया कि नवाज को छोड़कर बाकी सभी पीड़ित महिलाएं और लड़कियां हैं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और परिवारों को सहायता प्रदान की जा रही है.

बांध के इंजीनियरों के अनुसार, यह घटना पानी के प्रवाह में अचानक प्राकृतिक वृद्धि होने के कारण हुई है. हालांकि साइफन के रिसाव के पीछे के सटीक कारणों की जांच की जाएगी. बता दें कि इस हादसे के बाद से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों का कहना है कि डैम क्षेत्र में सुरक्षा और चेतावनी व्यवस्था की भारी कमी है, जिसके कारण ही यह हादसा हुआ है. जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इस घटना की पूरी जांच कराई जाएगी और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.