रेड लाइट के ग्रीन होने का इंतजार कर रहे लोगों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

0 126

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के हरिद्वार-नेशनल हाईवे पर शुक्रवार शाम को एक बड़ा रोड एक्सीडेंट हो गया। जानकारी के अनुसार, छिद्दरवाला के पास रेड लाइट पर जब पूरा ट्रैफिक रुका हुआ था, तभी पीछे से तेज गति से आ रही एक गाड़ी का अचानक टायर फट गया। टायर फटने से ड्राइवर गाड़ी की रफ्तार को काबू नहीं कर पाया और कार बेकाबू होकर आगे खड़ी गाड़ियों से टकरा गई। हादसे में करीब आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां पूरी तरह से इस हादसे में क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। एक महिला घायल है, जिसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

रेड लाइट के ग्रीन होने का इंतजार कर रहे थे लोग

बताया जा रहा है कि हादसा कल देर शाम करीब 8 बजे के आसपास हुआ। लोग आराम से रेड लाइट के ग्रीन होने का इंतजार कर रहे थे। तभी अचानक पीछे से एक के बाद एक गाड़िया टकराने लगी। देखते ही देखते मंजर बेहद भयावह हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत वाहनों में बैठे लोगों को गाड़ियों से बाहर निकाला और एक तरफ सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया।

हादसे के बाद लग गया था लंबा जाम

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद गाड़ियों को हाईवे से हटाया गया। हादसे की वजह से लंबा जाम लग गया था। जिन लोगों की गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं, उनमें कुछ लोग ऐसे थे, जो बकईद मनाने के लिए अपने घर जा रहे थे। गाड़ियों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई कारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

मार्च में चार लोगों की हो गई थी मौत

इससे पहले मार्च में देहरादून के राजपुर रोड पर साईं बाबा मंदिर के पास तेज रफ्तार मर्सिडीज ने टक्कर मार दी थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटना के बाद चालक मौके से भाग गया था। हादसे के बाद घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। एक्सीडेंट में मरने वाले लोग मजदूर थे और पास में खड़ी एक स्कूटी भी टक्कर लगने से दो लोगों के पैर में चोट लग गई थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.