बिहार में फिजिकल टीचरों की सैलरी हुई डबल, रसोइयों और रात्रि प्रहरी का भी मानदेय बढ़ा… नीतीश कैबिनेट में 36 एजेंडों पर लगी मुहर

0 2,558

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 36 एजेंडों पर मुहर लगी है। इस बैठक में शिक्षा और प्रशासनिक सुधार से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए। शारीरिक शिक्षकों का मानदेय 8000 से बढ़ाकर 16000 कर दिया गया है। वहीं रसोईया और रात्रि प्रहरी का मानदेय भी बढ़ाया गया है।

अब रसोईयों को मिलेंगे 3300 रुपये प्रति माह
बैठक के दौरान औरंगाबाद में अनुसूचित जाति जनजाति भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय बनाने के फैसले पर मुहर लगी है। कृषि विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यालय में 712 पदों की स्वीकृति दी गई है जबकि. संख्या की संगणक के 534 पर कृषि संख्या की अनुदेशक की 178 पदों की मंजूरी दी। कृषि विभाग के अंतर्गत कृषि अधीनस्थ सेवा कोटी पांच पौधा संरक्षण नियमावली 2025 को मंजूरी दी गई है। शारीरिक शिक्षकों का मानदेय 8000 से बढ़कर 16000 करने के प्रस्ताव को नीति सरकार ने मोहर लगा दिया है। इसके अलावा रसोईया और रात्रि प्रहरी का मानदेय बढ़ा दिया गया है। रसोईया को अब प्रति माह 3 हजार 300 रुपये देने पर भी कैबिनेट से स्वीकृति मिल गई है।

वहीं बिहार राज विद्यालय अध्यापक नियुक्ति स्थानांतरण सेवा नियमावली को मंजूर कर लिया गया है। विराज के सरकारी गैर सरकारी सहायता अनूदित अल्पसंख्यक सहित मत उच्च विद्यालय में अब उपस्थिति के आधार पर वित्तीय लाभ मिलेगा। मुंगेर विश्वविद्यालय में 151 शिक्षक अकादमियों के पदों का सृजन की मंजूरी दी गई है। बिहार शहरी आयोजन स्कीम नियमावली 2025 को मंजूरी दे दी गई है। वहीं बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विजय कुमार की सेवा से बर्खास्त की दंड को बरकरा रखा गया है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.