नई दिल्ली: दिल्ली के पहाड़गंज के एक होटल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां होटल के कमरे में बने बाथरूम से एक लड़की का शव बरामद किया गया है। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और पुलिस एक्टिव मोड में आ गई। सूचना के 2 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया, ‘8 जून को सुबह 9:47 बजे, पुलिस स्टेशन नबी करीम में एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें कॉलर ने बताया कि पहाड़गंज के एक होटल के कमरे में बने बाथरूम में एक महिला का शव पाया गया है। कॉलर ने बताया कि एक कपल रातभर इस कमरे में रुका था लेकिन सुबह पुरुष गायब था और महिला का शव कमरे से मिला है।’
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता लगा कि कपल ने 7 जून को शाम 4:15 बजे चेक इन किया था। लेकिन दूसरे दिन सुबह एक पुरुष को होटल परिसर से अकेले निकलते हुए देखा गया। इसके बाद, होटल के कर्मचारियों ने महिला को बाथरूम में मृत पाया और पुलिस को सूचित किया।

कैसे की गई हत्या?
प्रारंभिक जांच से पता चला कि नाड़े से गला घोंटकर हत्या की गई। पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि कपल ने 7 जून की शाम 6 बजे के आसपास पिज्जा और लस्सी का ऑर्डर दिया था, जिसे होटल के कर्मचारियों ने उनके कमरे में परोसा था। होटल रिसेप्शन पर जमा किए गए पहचान दस्तावेजों के अनुसार,कपल की पहचान हो गई है।
मृतक महिला का नाम सारिका है और उसकी उम्र 29 साल है। वहीं आरोपी पुरुष का नाम सचिन है और उसकी उम्र 31 साल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में सुरक्षित रख दिया गया है, जिससे मौत के सही कारण का पता लगाया जा सके।
आरोपी ने पूछताछ में क्या बताया?
आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो सचिन ने बताया, ‘मृतक लड़की के साथ मेरा संबंध था लेकिन मुझे शक था कि उसका किसी और से अफेयर है। इसलिए जबह हम मिले तो झगड़ा हुआ। इस दौरान पहले लड़की की पिटाई की और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी।’