PM मोदी को केजरीवाल का पत्र, कहा- दिल्ली मेट्रो में छात्रों को दी जाए 50 प्रतिशत की छूट

0 120

नई दिल्ली : दिल्ली में चुनावी सरगर्मी काफी तेज हो गई है। यहां की सियासी गलियारों में चुनावी हलचल भी तेज हो गई है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेशनल कनवेनर और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50 प्रतिशत की की छूट मिले। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों का हिस्सा है। ऐसे में छूट देने वाले खर्च को दोनों सरकारें मिलकर वहन करें। प्रधानमंत्री को लिखी इस चिट्ठी में केजरीवाल ने कहा है कि हम छात्रों के लिए फ्री बस यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं।

आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में केंद्र सरकार से जाट समुदाय के लोगों को OBC श्रेणी में शामिल कर आरक्षण का लाभ देने की मांग की थी। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भी लिखा था। इसके बाद उन्होंने अपने आवास पर जाट नेताओं से मुलाकात भी की थी। पूर्स सिएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पीएम मोदी ने 26 मार्च 2015 को जाट समाज को बुलाकर कहा था कि जाट समाज जो दिल्ली की ओबीसी लिस्ट में शामिल हैं, उसे केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल किया जाएगा ताकि वे दिल्ली में मौजूद केंद्र सरकार के कॉलेजों और नौकरियों में आरक्षण का लाभ पा सके।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भाजपा आज यानी 17 जनवरी को अपना संकल्प पत्र जारी करने वाली है। गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करेंगे। इस बात की भी संभावना है कि संकल्प पत्र से पहले ही बीजेपी दिल्ली वासियों के लिए कुछ लुभावनी योजनाओं की घोषणा कर सकती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.