नई दिल्लीः प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की जमकर सराहना की। यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री मोदी ने औपचारिक रूप से संघ का जिक्र किया है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि RSS ने 100 साल की राष्ट्र की सेवा बहुत ही गौरवपूर्ण तरीके से की है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज गर्व के साथ मैं इस बात का जिक्र करना चाहता हूं कि आज से 100 साल पहले एक संगठन का जन्म हुआ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ। 100 साल की राष्ट्र की सेवा बहुत ही गौरवपूर्ण है। व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण के संकल्प को लेकर 100 साल मां भारती के कल्याण का लक्ष्य लेकर मातृभूमि के लिए अपना जीवन समर्पित किया, सेवा, समर्पण संगठन और अप्रतिम अनुशासन जिसकी पहचान रही है। ऐसा आरएसएस दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ है।’

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर मोदी ने कहा कि आरएसएस का 100 साल का समर्पण का इतिहास है। आज लाल किले की प्राचीर से 100 साल की इस राष्ट्र सेवा में योगदान करने वाले सभी स्वयंसेवकों को आदरपूर्वक स्मरण करता हूं, और देश गर्व करता है कि आरएसएस की 100 साल की भव्य समर्पित यात्रा को, ये हमें प्रेरणा देता रहेगा।