पहलगाम हमले पर PM मोदी एक्शन लें, समय बर्बाद न करें, दादी होती तो अब तक दे दिया होता जवाबः राहुल गांधी
नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। दिवंगत शुभम की पत्नी ऐशन्या राहुल को देखकर रोने लगीं। इस पर राहुल गांधी ने उन्हें सांत्वना दी। पहलगाम हमले पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि जिन लोगों ने यह किया, वे जहां भी हैं, उन्हें भुगतना होगा। सरकार को विपक्ष 100% समर्थन है। नरेंद्र मोदी को एक्शन लेना होगा और वह भी सख्त। सरकार को समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।’
इस बीच पाकिस्तानी सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर कई पोस्ट खाली कर दी हैं। पाकिस्तानी सेना ने इन पोस्ट से झंडे भी हटा लिए हैं। कठुआ के पर्गवाल इलाके में ये पोस्ट खाली की गई हैं। पाकिस्तानी सेना LoC पर लगातार सीजफायर वॉयलेशन कर रही है। पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को पहली बार इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी सीजफायर तोड़ा। जिसका भारतीय सेना ने तुरंत जवाब दिया। पहलगाम हमले को 8 दिन हो चुके हैं। इस हमले में आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। 10 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे।
‘दादी होतीं तो देश दे चुका होता जवाब
पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कारोबारी शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से कहा कि आपने आतंकी घटनाओं में दादी व पिता खोए हैं। हमारा दर्द समझते होंगे। राहुल बोले-हमने दो बार दर्द झेला है। दादी (इंदिरा गांधी) होतीं तो आतंकी घटना नहीं होती। हो भी जाती तो देश अब तक जवाब दे चुका होता। उन्होंने स्वजन से पूछा-मुझसे क्या चाहिए, इस पर पत्नी ने कहा कि पति को बलिदानी का दर्जा दिलाएं।