पीएम मोदी बांसवाड़ा से करेंगे 1.8 लाख करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास, परमाणु प्रोजेक्ट पर खास फोकस

0 101

Narendra Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बांसवाड़ा में 1.8 लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस दौरान 2800 मेगावाट की माही-बांसवाड़ा परमाणु परियोजना की भी आधारशिला रखी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार, 25 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा के दौरे पर हैं। इस दौरान वे राज्य को कई बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। खासतौर पर माही डैम के पास बनने वाली 2800 मेगावाट की परमाणु ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास इस दौरे का मुख्य आकर्षण रहेगा। यह प्रोजेक्ट देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

2800 मेगावाट की परमाणु परियोजना की आधारशिला आज
पीएम मोदी आज माही-बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना की नींव रखेंगे। यह देश की आठवीं और राजस्थान की दूसरी परमाणु परियोजना होगी। इसमें चार रिएक्टर होंगे, हर एक की क्षमता 700 मेगावाट होगी। लगभग 42,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह परियोजना माही डैम के पास स्थापित की जाएगी। पहला रिएक्टर अप्रैल 2026 तक निर्माणाधीन हो सकता है।

1.22 लाख करोड़ की अन्य परियोजनाएं भी होंगी शामिल
प्रधानमंत्री मोदी आज बांसवाड़ा से करीब 1.22 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली अन्य कई परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इनमें पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट, ट्रांसमिशन लाइनें, सड़कें, फ्लाईओवर और अन्य आधारभूत संरचना से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।

रेल सेवाओं को मिलेगी रफ्तार
प्रधानमंत्री बीकानेर-दिल्ली, जोधपुर-दिल्ली और चित्तौड़गढ़-उदयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे राजस्थान की रेल कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा। राजस्थान आने से पहले पीएम मोदी आज सुबह नोएडा जाएंगे, जहां वह उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन करेंगे। यह ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसे अभियानों को आगे बढ़ाने का प्रयास है।

जोधपुर एयरपोर्ट टर्मिनल दीपावली से पहले तैयार
पीएम मोदी जल्द ही जोधपुरवासियों को नया एयरपोर्ट टर्मिनल भी समर्पित करेंगे। यह टर्मिनल एक साथ 13 फ्लाइट्स को हैंडल कर सकेगा और शहर की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूती देगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आज 50 कुसुम योजना लाभार्थियों से भी मुलाकात करेंगे और ऊर्जा आधारित खेती को लेकर चर्चा करेंगे। राजस्थान पहले ही देश का अग्रणी सौर ऊर्जा उत्पादक राज्य है और अब परमाणु ऊर्जा की दिशा में भी राज्य अग्रणी भूमिका निभाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.