PM मोदी असम दौरे पर काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का करेंगे भूमि पूजन, दो अमृत भारत ट्रेनों को दिखाएँगे हरी झंडी

0 201

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे हैं। रविवार को उनके दौरे का दूसरा दिन है। इस अवसर पर पीएम मोदी 6,957 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना के पूरा होने से इलाके में कनेक्टिविटी सुधरेगी, काजीरंगा नेशनल पार्क में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और व्यापार-औद्योगिक गतिविधियों के नए रास्ते खुलेंगे। साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे और क्षेत्र आर्थिक रूप से तरक्की करेगा।

पीएम मोदी ने किया भूमि पूजन कार्यक्रम का विवरण साझा

प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “आज असम के कालियाबोर में काजीरंगा के ऊपर बने 35 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर सहित कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों के भूमि पूजन में शामिल होने के लिए मैं बेहद उत्सुक हूं। इससे जानवरों की सुरक्षा में मदद मिलेगी, खासकर मानसून के मौसम में। कार्यक्रम के दौरान अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा, जिससे असम में कनेक्टिविटी में सुधार होगा।”

6,950 करोड़ रुपये की परियोजना: काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर

काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग-715 के कलियाबोर-नुमालीगढ़ खंड के 4-लेन निर्माण के तहत 6,950 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित की जा रही है। 86 किलोमीटर लंबी परियोजना में 35 किलोमीटर का एलिवेटेड वन्यजीव गलियारा शामिल होगा जो काजीरंगा नेशनल पार्क से होकर गुजरेगा। इसके अलावा 21 किलोमीटर का बाईपास और मौजूदा 30 किलोमीटर राजमार्ग का चौड़ा निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना का उद्देश्य पार्क की जैव विविधता सुरक्षित रखना और क्षेत्रीय संपर्क बेहतर बनाना है।

बेहतर कनेक्टिविटी और सुरक्षित यात्रा

परियोजना नागांव, कार्बी आंगलोंग और गोलाघाट जिलों से होकर गुजरेगी और ऊपरी असम, विशेषकर डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया से संपर्क बेहतर बनाएगी। एलिवेटेड वन्यजीव गलियारा जानवरों की आवाजाही को निर्बाध बनाएगा और मानव-वन्यजीव संघर्ष में कमी लाएगा। इससे सड़क सुरक्षा, यात्रा समय और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। जाखलबंधा और बोकाखाट में विकसित बाईपास शहरों में भीड़भाड़ कम करने और शहरी आवागमन सुधारने में मदद करेंगे।

दो नई अमृत भारत ट्रेनों को देंगे हरी झंडी

इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी गुवाहाटी (कामाख्या)-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़-लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। ये नई रेल सेवाएं पूर्वोत्तर और उत्तरी भारत के बीच यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाएंगी, साथ ही क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.