पीएम मोदी आज चिनाब ब्रिज राष्ट्र को करेंगे समर्पित, 2 स्पेशल वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

0 140

श्रीनगरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। वह श्रीनगर और कटरा के बीच दो स्पेशल वंदे भारत की ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इसके अलावा दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज आर्च ब्रिज, जिसे चिनाब रेल ब्रिज नाम दिया गया है, उसका उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। एक दिन पहले से ही सबी सुरक्षा एजेंसिया हाई अलर्ट पर हैं।

चिनाब रेल ब्रिज 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह भारत के लिए काफी गेम चेंजर साबित हो सकता है। 1400 करोड़ की लागत से बनाया गया है। चिनाब ब्रिज नदी से 359 मीटर ऊंचा है।

22 में साल बनकर तैयार हुआ पुल

यह रेलवे ब्रिज अपने आप में अजूबा है। बेहतरीन डिजाइन के साथ बना यह पुल जम्मू-कश्मीर सौंदर्यता में चार चांद लगा रहा है। यह ब्रिज पेरिस के एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है और देश की राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद कुतुब मीनार से करीब पांच गुना ऊंचा है। चिनाब पुल को बनाने के लिए साल 2003 में हरी झंडी दिखाई गई थी और यह सपना आज पूरा हो रहा है। इस पुल को बनाने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। आखिरकार 22 साल बाद यह पुल बनकर तैयार हो गया है।

तीन घंटे में कटड़ा से श्रीनगर

प्रधानमंत्री कर्यालय से बयान जारी कर बताया गया कि पीएम मोदी कटड़ा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। चिनाब पुल को वास्तुशिल्प की बेमिसाल कृति बताते हुए बयान में कहा गया कि यह नदी तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर है। पुल का एक अहम प्रभाव जम्मू और श्रीनगर के बीच संपर्क को बढ़ाने में होगा। इस पुल पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के माध्यम से कटड़ा और श्रीनगर के बीच यात्रा करने में केवल 3 घंटे लगेंगे, जिससे मौजूदा यात्रा का समय दो से तीन घंटे कम हो जाएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.