पीएम मोदी की दक्षिण भारत को बड़ी सौगात, 3 अमृत भारत एक्सप्रेस समेत चार नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

0 498

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी राज्य केरल के दौरे के दौरान दक्षिण भारत को बड़ी रेल सौगात दी है। तिरुवनंतपुरम पहुंचते ही पीएम मोदी ने तीन अमृत भारत एक्सप्रेस और एक पैसेंजर ट्रेन समेत कुल चार नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने PM स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया और कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए हाल ही में तिरुवनंतपुरम के मेयर बने वीवी राजेश को शुभकामनाएं भी दीं।

रेल कनेक्टिविटी को लेकर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केरल के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और आज राज्य की रेल कनेक्टिविटी को और मजबूती मिली है। उन्होंने तिरुवनंतपुरम को देश के प्रमुख स्टार्टअप हब के रूप में विकसित करने की दिशा में चल रही पहल का भी जिक्र किया। इस कार्यक्रम में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद रहे।

इन रूटों पर दौड़ेंगी तीन अमृत भारत एक्सप्रेस
पीएम मोदी ने जिन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, उनमें नागरकोइल–मंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस, तिरुवनंतपुरम–तांबरम अमृत भारत एक्सप्रेस और तिरुवनंतपुरम–चारलापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा त्रिशूर और गुरुवायूर के बीच एक नई पैसेंजर ट्रेन की भी शुरुआत की गई।

पांच राज्यों के बीच मजबूत होगी कनेक्टिविटी
इन नई रेल सेवाओं के शुरू होने से केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच लंबी दूरी और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इससे यात्रियों को सस्ती, सुरक्षित और समयबद्ध यात्रा की सुविधा मिलेगी। बेहतर रेल नेटवर्क से टूरिज्म, व्यापार, शिक्षा, रोजगार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

PM SVANidhi क्रेडिट कार्ड का लॉन्च
प्रधानमंत्री ने तिरुवनंतपुरम में PM SVANidhi क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च किया और एक लाख लाभार्थियों को PM SVANidhi लोन प्रदान किए। पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों और रेहड़ी-पटरी वालों की भलाई के लिए केरल से एक नई पहल की शुरुआत हो रही है। यह UPI-लिंक्ड, बिना ब्याज वाली रिवॉल्विंग क्रेडिट सुविधा त्वरित लिक्विडिटी देगी, डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देगी और लाभार्थियों को औपचारिक क्रेडिट हिस्ट्री बनाने में मदद करेगी।

इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप हब की रखी नींव
विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम में CSIR-NIIST इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और एंटरप्रेन्योरशिप हब की आधारशिला रखी। यह हब लाइफ साइंसेज और बायो-इकोनॉमी पर केंद्रित रहेगा और आयुर्वेद जैसे पारंपरिक ज्ञान को आधुनिक बायोटेक्नोलॉजी, सस्टेनेबल पैकेजिंग और ग्रीन हाइड्रोजन से जोड़ेगा। यह केंद्र स्टार्टअप्स, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और वैश्विक सहयोग को भी बढ़ावा देगा।

पूजापुरा हेड पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम में नए पूजापुरा हेड पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन भी किया। यह आधुनिक सुविधा पोस्टल, बैंकिंग, इंश्योरेंस और डिजिटल सेवाओं की व्यापक रेंज उपलब्ध कराएगी, जिससे नागरिकों को बेहतर और तेज सेवा मिल सकेगी।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.