वाराणसी से पीएम मोदी का बड़ा संदेश: पाकिस्तान को चेतावनी, विपक्ष पर तीखा हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का किया जिक्र, कांग्रेस-सपा पर सेना का अपमान करने का लगाया आरोप
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने 2,183.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में बुनियादी ढांचे, परिवहन, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ किसी भी स्तर पर जवाब देने में सक्षम है और देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को दी सख्त चेतावनी
वाराणसी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ने दोबारा कोई दुस्साहस या पाप किया, तो उत्तर प्रदेश में बनी मिसाइलें दुश्मन देश को तबाह कर देंगी। पीएम मोदी ने कहा, “भारत पर जो वार करेगा, वो पाताल में भी छिपेगा तो नहीं बचेगा।” उन्होंने जोर देकर कहा कि नया भारत आतंकवाद और सुरक्षा के मुद्दे पर अब कोई समझौता नहीं करता, बल्कि निर्णायक कार्रवाई करता है।
कांग्रेस कर रही है सेना के सम्मान को ठेस पहुंचाने का प्रयास: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी की जनसभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी विपक्षी दलों को हज़म नहीं हो रही है। कांग्रेस और उसके सहयोगी लगातार सेना का अपमान कर रहे हैं। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि जब आतंकियों का सरगना रोता है, तो कांग्रेस और सपा भी उनकी हालत देखकर आंसू बहाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को “तमाशा” बताया है, जो देश की सेना का घोर अपमान है। जनता से सवाल करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “क्या सिंदूर तमाशा हो सकता है क्या?” – यह सवाल देश की भावनाओं को झकझोरने वाला है।

पहले उत्तर प्रदेश में निवेशक आने से कतराते थे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में हुए विकास को लेकर समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा शासन में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब थी कि निवेशक राज्य में आने से डरते थे, क्योंकि अपराधियों का बोलबाला था। लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। योगी आदित्यनाथ की सरकार में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है और कानून का राज स्थापित हुआ है, जिसके चलते निवेशकों का विश्वास बढ़ा है और उत्तर प्रदेश तेज़ी से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है।