लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक ग्राम प्रधान को दूसरे महिला से इश्क करना भारी पड़ गया. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि ग्राम प्रधान पति का दूसरी महिला से संबंध है, जिसके कारण आए दिन अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हैं और मारते-पीटते हैं. पत्नी की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लिया और आरोपी ग्राम प्रधान पति को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि राजगढ़ थाना क्षेत्र के बघौड़ा ग्राम प्रधान को दूसरी महिला से इश्क करना भारी पड़ गया. ग्राम प्रधान की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ग्राम प्रधान को जेल भेज दिया. दरअसल, ग्राम प्रधान नंदलाल की पत्नी मीरा ने राजगढ़ पुलिस को 7 जुलाई को तहरीर देकर आरोप लगाया कि पति नंदलाल का गांव की दूसरी महिला से चक्कर चल रहा है, जिसके कारण वह 6 जुलाई को शाम 4 बजे शराब के नशे में मारा-पीटा और गाली दी.
साथ ही जान से मारने की धमकी दी. ग्राम प्रधान की पत्नी के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की तो घटना सही पाई गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज का आरोपी ग्राम प्रधान नंदलाल को 14 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

गांव की महिला से चल रहा प्रधान का अफेयर
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम प्रधान पिछले कुछ महीनों से बगल में रहने वाली एक महिला के संपर्क में था. इस बात की भनक जब पत्नी को लगी तो घर में पहले विवाद शुरू हो गया. इस बीच कई बार सामाजिक स्तर पर मामले को सुलझाने की भी कोशिश की गई, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका तो आखिरकार प्रधान की पत्नी मीरा देवी ने राजगढ़ थाने में लिखित शिकायत की, जिसमें पति पर घरेलू हिंसा, विश्वासघात और सामाजिक मर्यादा भंग करने के गंभीर आरोप में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए प्रधान को गिरफ्तार कर लिया.
राजगढ़ थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिलते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी ग्राम प्रधान को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है.