घर में चल रही थी शादी की तैयारी और मौसी-भांजी की हो गई मौत, सोते समय सांप ने डसा; मुंबई में खौफनाक घटना

0 66

मुंबई: मुंबई से जुड़े कल्याण के डोंबिवली में हुई दोहरी सर्पदंश की हृदयविदारक घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। तीन साल की प्राणवी और उसकी 24 साल की उसकी मौसी श्रुति ठाकुर की सांप के डंसने से मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए केडीएमसी की मुख्य वैद्यकीय अधिकारी दीपा शुक्ल के कार्यालय में जाकर बैठक आंदोलन किया, जिससे कुछ समय तक माहौल तनावपूर्ण हो गया था।

सो रही मासूम को सांप ने डसा, मौसी को काटा तब चला पता
बता दें कि रविवार सुबह सोते समय 3 साल की प्राणवी को सांप ने डंस लिया था। जब वह रोने लगी तो मौसी श्रुति ने उसे उसकी मां के पास भेज दिया। शुरुआत में तो ठीक से पता नहीं चला कि क्या हुआ था लेकिन जब श्रुति उसी जगह सोने गई और उसे भी सांप ने डंसा तो सभी को पता चला कि प्राणवी और श्रुति दोनों को सांप ने ही डंसा हैं। दोनों को तुरंत केडीएमसी के शास्त्री नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है, लेकिन इलाज के दौरान प्राणवी की हालत अचानक बिगड़ गई और उसे ठाणे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान प्राणवी की मौत हो गई।

अगले महीने होने वाली थी शादी
इस बीच, श्रुति का भी एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन रात में उसकी भी मौत हो गई। लगातार 2 दिन में मौसी और भतीजी की मौत से आजदे गांव में मातम पसर गया है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि अगले महीने श्रुति की शादी होने वाली थी और घर में तैयारियां चल रही थीं। अचानक हुई इस त्रासदी ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने केडीएमसी अस्पताल पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.