हाटपीपल्या : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कड़े संगठनात्मक रुख का परिचय देते हुए प्रीतम सिंह सोलंकी को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित (expelled) कर दिया है। जानकारी के अनुसार सोलंकी का नाम हाल ही में एक आपराधिक प्रकरण में संलिप्त पाया गया, जिसे गंभीर मानते हुए प्रदेश नेतृत्व ने यह कार्रवाई की है।
जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पार्टी की आचार संहिता, संगठनात्मक मर्यादा और नैतिक दायित्वों के विपरीत पाए गए आचरण को देखते हुए सोलंकी का निष्कासन अपरिहार्य था। आदेश के साथ ही निष्कासन तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
