प्रियंका चोपड़ा के बिजी शेड्यूल ने छीना शूर्पणखा का रोल, ‘रामायण’ में रकुल प्रीत का डेब्यू दमदार

0 306

मुंबई: नितेश तिवारी की मेगा बजट फिल्म ‘रामायण’ को लेकर दर्शकों के बीच भारी उत्साह है। लगभग 800 करोड़ रुपये के बजट में बन रही इस फिल्म में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों को शामिल किया गया है। इस फिल्म को भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में गिना जा रहा है। इतना ही नहीं फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होगी।

फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी माता सीता और यश रावण की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं रकुल प्रीत सिंह को शूर्पणखा के अहम किरदार में साइन किया गया है। हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि इस किरदार के लिए पहले प्रियंका चोपड़ा को अप्रोच किया गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शूर्पणखा के किरदार की कहानी में बेहद अहम भूमिका है और इसी कारण मेकर्स इस किरदार को दमदार बनाना चाहते थे।

शूर्पणखा के किरदार के लिए मेकर्स ने प्रियंका चोपड़ा को अप्रोच किया। हालांकि, प्रियंका के इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स और बिजी शेड्यूल के चलते बात नहीं बन पाई। वह ‘सिटाडेल सीजन 2’, ‘द ब्लफ’ और ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ जैसी इंटरनेशनल फिल्मों में व्यस्त हैं। इस वजह से रकुल प्रीत सिंह को इस रोल के लिए चुना गया। एक सूत्र के मुताबिक, रकुल इस किरदार में परफेक्ट फिट हैं और उन्होंने इसमें एक नई इंटेंसिटी और फ्रेशनेस ला दी है, जो इस भूमिका को और भी प्रभावशाली बनाएगी।

फिल्म ‘रामायण’ की स्टारकास्ट भी बेहद भव्य है। सनी देओल हनुमान के रोल में हैं, अमिताभ बच्चन जटायु के रूप में नजर आएंगे, रवि दुबे लक्ष्मण, अरुण गोविल राजा दशरथ और लारा दत्ता कैकेयी के किरदार में दिखेंगी। काजल अग्रवाल मंदोदरी की भूमिका निभाएंगी। यह फिल्म दो भागों में रिलीज की जाएगी। ‘रामायण’ न सिर्फ अपनी स्टारकास्ट बल्कि विजुअल इफेक्ट्स और भव्य प्रस्तुति के कारण भी सुर्खियों में है। प्रियंका के न होने का फैंस को थोड़ा दुख जरूर होगा, लेकिन रकुल की नई छवि दर्शकों को चौंका सकती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.