प्रो कबड्डी लीग सीजन 12: दबंग दिल्ली की नौवीं जीत, तमिल थलाइवाज ने हरियाणा स्टीलर्स को हराया

0 176

नई दिल्ली:  3 अक्टूबर — प्रो कबड्डी लीग (PKL 12) के गुरुवार को खेले गए मुकाबलों में दबंग दिल्ली और तमिल थलाइवाज ने शानदार जीत दर्ज की। दिन के दोनों मैच एकतरफा रहे, जहां दिल्ली ने यूपी योद्धा को मात दी, जबकि तमिल थलाइवाज ने हरियाणा स्टीलर्स को हराकर सबको चौंका दिया।

दबंग दिल्ली ने यूपी योद्धा को दी करारी शिकस्त

पहले मैच में दबंग दिल्ली ने यूपी योद्धा को 43–26 के बड़े अंतर से हराते हुए सीजन की नौवीं जीत दर्ज की। कप्तान आशु मलिक ने एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन करते हुए 13 रेड पॉइंट (सुपर 10) और 1 टैकल पॉइंट हासिल किया। डिफेंस में फ़ज़ल अत्राचली ने 4 और सुरजीत सिंह ने 3 टैकल पॉइंट लेकर टीम की जीत सुनिश्चित की।

वहीं यूपी योद्धा की ओर से सिर्फ गगन गौड़ा ही कुछ प्रभाव दिखा सके। उन्होंने सुपर 10 के साथ 12 रेड पॉइंट अर्जित किए, लेकिन बाकी खिलाड़ी पूरी तरह विफल रहे। कप्तान सुमित सांगवान इस मैच में डिफेंस में एक भी पॉइंट नहीं जुटा पाए।

तमिल थलाइवाज की धमाकेदार वापसी

दूसरे मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा स्टीलर्स को 45–33 से मात दी। कप्तान अर्जुन देशवाल ने अपने करियर की बेहतरीन रेडिंग में से एक करते हुए 22 रेड पॉइंट (सुपर 10) हासिल किए। डिफेंस में नितेश कुमार और आशीष ने शानदार खेल दिखाते हुए 4–4 टैकल पॉइंट लिए।

हरियाणा स्टीलर्स की ओर से कप्तान जयदीप दहिया ने एकमात्र प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए हाई 5 (5 टैकल पॉइंट) हासिल किए। रेडिंग में शिवम पटारे 5 और विनय सिर्फ 2 रेड पॉइंट ही ले पाए। वहीं डिफेंस में राहुल सेतपाल पूरी तरह फ्लॉप रहे और सिर्फ 1 टैकल पॉइंट हासिल कर सके।

अंकतालिका में बड़ा फेरबदल

इन मुकाबलों के बाद अंकतालिका में स्थिति कुछ इस तरह रही:

  • दबंग दिल्ली नौवीं जीत के साथ फिर से शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है।
  • हरियाणा स्टीलर्स पांचवीं हार के साथ छठे स्थान पर फिसल गई।
  • तमिल थलाइवाज पांचवीं जीत के साथ आठवें स्थान पर पहुंची।
  • यूपी योद्धा छठी हार के बाद नौवें स्थान पर खिसक गई।

रेडर्स की रेस: देवांक दलाल अब भी शीर्ष पर

3 अक्टूबर तक खेले गए मुकाबलों के बाद बंगाल वॉरियर्स के कप्तान देवांक दलाल 156 पॉइंट्स के साथ रेडिंग चार्ट में पहले स्थान पर बने हुए हैं।
आशु मलिक (134) दूसरे और अर्जुन देशवाल (118) तीसरे स्थान पर हैं। अर्जुन इस सीजन में 100 रेड पॉइंट पूरे करने वाले छठे रेडर बने हैं।

रेडिंग टॉप-5 इस प्रकार हैं:

  1. देवांक दलाल (बंगाल वॉरियर्स) – 156 पॉइंट
  2. आशु मलिक (दबंग दिल्ली) – 134 पॉइंट
  3. अर्जुन देशवाल (तमिल थलाइवाज) – 118 पॉइंट
  4. नितिन कुमार (जयपुर पिंक पैंथर्स) – 109 पॉइंट
  5. अयान लोचब (पटना पाइरेट्स) – 104 पॉइंट

डिफेंडर्स में नितेश कुमार का दबदबा कायम

डिफेंडर्स की बात करें तो तमिल थलाइवाज के नितेश कुमार 42 टैकल पॉइंट के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं।
उनके बाद जयदीप दहिया (37) दूसरे, गौरव खत्री (36) तीसरे, सुमित सांगवान (33) चौथे और राहुल सेतपाल (32) पांचवें स्थान पर हैं।

दबंग दिल्ली की लगातार जीतों ने टीम को एक बार फिर खिताब की दौड़ में सबसे आगे खड़ा कर दिया है, जबकि तमिल थलाइवाज ने इस सीजन में अपनी संभावनाओं को नया जीवन दिया है। यूपी योद्धा और हरियाणा स्टीलर्स के लिए अब आने वाले मैचों में वापसी करना बेहद जरूरी होगा।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.