मुंबई: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ फिल्म पांचवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने में पूरी तरह से कामयाब रही है। पांचवें दिन भारत में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने 65.01 करोड़ रुपए की कमाई की है। भारत में इसकी कुल कमाई का आंकड़ा करीब 600 करोड़ रुपए के आसपास पहुंच गया है। दुनिया भर में इस फिल्म की कमाई का आंकड़ा 800 करोड़ रुपए को पार कर चुका है। 5वें दिन में इस फिल्म ने भारत में कुल 600 करोड़ रुपए के आसपास बिजनेस किया।
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के भारत में कमाई की अगर बात करें तो इसने पहले दिन भारत में 164 करोड़ रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा 93.8 करोड़ रुपए के आसपास रहा। तीसरे दिन पुष्पा 2 फिल्म ने भारत में 119.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया। चौथे दिन पुष्पा 2 फिल्म ने भारत में 141 करोड़ रुपए कमाए। वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पांचवें दिन फिल्म ने भारत में 60 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की टॉप टेन की सूची में शामिल हो गई है। इस फिल्म ने 5 दिन के भीतर ही दुनिया भर में हुई कमाई के आंकड़ों के मुताबिक 870 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई कर ली है। दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की टॉप 10 की सूची में दसवें नंबर पर इसी साल रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 का नाम शामिल था, जिसने 857 करोड़ रुपए की कमाई की थी, आपको बता दें कि स्त्री 2 के ऑल टाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से पुष्पा 2 सिर्फ 5 दिन में ही आगे निकल चुकी है।

पुष्पा 2 फिल्म की अगर बात करें तो 5 दिसंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों तक पहुंची थी और 8 दिसंबर यानी रविवार तक फिल्म ने दुनिया भर में करीब 800 करोड़ रुपए की कमाई कर ली। भारत के विभिन्न शहरों में फिल्म ने 632 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं विदेशों में फिल्म में 168 करोड़ रुपए की कमाई की है।