नोएडा में इंजीनियर की डूबकर मौत पर भड़के राहुल गांधी का तीखा हमला, बोले- सड़क, पानी, आग नहीं… सिस्टम की लापरवाही ले रही जान
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में पानी में डूबकर इंजीनियर युवराज की मौत के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है। सेक्टर-150 में निर्माणाधीन एक बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से हुई इस दर्दनाक मौत पर अब कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को सिस्टम की नाकामी बताते हुए कहा कि देश में किसी भी स्तर पर जवाबदेही तय नहीं है।
‘भारत में जवाबदेही की भारी कमी’
राहुल गांधी ने नोएडा की घटना को लेकर तीखे शब्दों में कहा, “सड़कें जान लेती हैं, पुल जान लेते हैं, आग जान लेती है, पानी जान लेता है, प्रदूषण जान लेता है, भ्रष्टाचार जान लेता है, लापरवाही जान लेती है। भारत में शहरों का पतन पैसे, टेक्नोलॉजी या समाधान की कमी से नहीं हो रहा, बल्कि जवाबदेही की कमी के कारण हो रहा है। TINA यानी There Is No Accountability।”
सेक्टर-150 में बेसमेंट बना मौत का जाल
यह हादसा नोएडा के सेक्टर-150 में उस समय हुआ, जब निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में भारी मात्रा में पानी भरा हुआ था। इसी पानी में डूबकर इंजीनियर युवराज की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया और प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगे।
सीएम योगी ने लिया सख्त संज्ञान
मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी तुरंत संज्ञान लिया है। जांच के लिए ADG मेरठ जोन के नेतृत्व में तीन सदस्यीय SIT गठित की गई है, जो पांच दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी।
अधिकारियों पर गिरी गाज, कार्रवाई जारी
हादसे के बाद प्रशासनिक स्तर पर सख्त कदम उठाए गए हैं। नोएडा अथॉरिटी के CEO लोकेश एम को पद से हटा दिया गया है। इससे पहले नोएडा ट्रैफिक सेल के जूनियर इंजीनियर नवीन कुमार को बर्खास्त किया जा चुका है। साथ ही दो बिल्डर्स के खिलाफ केस दर्ज कर संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं।