RailOne Super App: रेलवे यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी सभी सुविधाएं

0 135

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार नए कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में कुछ महीने पहले रेलवे ने RailOne Super App लॉन्च किया था। यह ऐप यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर लगभग सभी सेवाएं उपलब्ध कराता है। चाहे रिजर्व टिकट बुक करना हो, अनरिजर्व्ड टिकट लेना हो या फिर प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना हो – सब कुछ अब कुछ ही क्लिक में घर बैठे संभव है। खासकर त्योहारों के मौसम में जब ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है, यह ऐप यात्रियों के लिए राहत साबित हो रहा है।

RailOne ऐप कैसे करें डाउनलोड?

RailOne ऐप को Android यूजर्स Google Play Store से और iPhone यूजर्स Apple App Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप इंस्टॉल करने के बाद लोकेशन और नोटिफिकेशन जैसी जरूरी परमिशन देनी होती है।

रजिस्ट्रेशन और लॉगिन प्रोसेस

  • यदि आपका पहले से IRCTC अकाउंट है तो आप सीधे अपने Username और Password से लॉगिन कर सकते हैं।
  • नए यूजर्स को मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरिफिकेशन के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।

RailOne से Reserve टिकट बुकिंग

RailOne ऐप पर रिजर्व टिकट बुक करना बेहद आसान है।

  1. लॉगिन करने के बाद Book Tickets पर क्लिक करें।
  2. Reserved Ticket विकल्प चुनें।
  3. Source और Destination स्टेशन, क्लास और यात्रा की तारीख भरें।
  4. उपलब्ध ट्रेन और सीटें देखने के बाद विकल्प चुनें।
  5. यात्री विवरण डालकर Card, UPI या Net Banking से पेमेंट करें।
  6. सफल पेमेंट के बाद टिकट My Bookings सेक्शन में सेव हो जाएगी।

डिजिटल प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग

अब RailOne ऐप से डिजिटल प्लेटफॉर्म टिकट भी ली जा सकती है।

  • इसके लिए स्टेशन और टिकट की संख्या चुनें।
  • पेमेंट करने के बाद ऐप में QR कोड वाला टिकट मिल जाएगा।

Unreserved टिकट बुकिंग

जो यात्री जनरल या लोकल कोच में सफर करते हैं, उनके लिए भी यह ऐप बेहद उपयोगी है।

  • Unreserved Ticket विकल्प चुनें।
  • यात्रा विवरण भरें और पेमेंट करें।
  • टिकट तुरंत QR कोड के साथ ऐप में सेव हो जाएगी।

टिकट कहां देखें और कैसे करें कैंसिल?

RailOne ऐप में सभी बुक किए गए टिकट My Bookings सेक्शन में दिखाई देते हैं।

  • यहां से हाल की और पुरानी टिकट देखी जा सकती हैं।
  • यदि टिकट रद्द करनी हो, तो कैंसिलेशन की सुविधा भी इसी सेक्शन में उपलब्ध है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.