‘धुरंधर’ विवाद पर राकेश बेदी की सफाई, बोले- पिता-बेटी जैसा है सारा अर्जुन से रिश्ता
वायरल वीडियो पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया ट्रोलिंग को बताया बेवजह
बॉलीवुड: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता के बीच अब इससे जुड़ा एक विवाद भी चर्चा में आ गया है। फिल्म में जमील जमाली का किरदार निभाने वाले वरिष्ठ अभिनेता राकेश बेदी ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान सामने आए एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। वायरल क्लिप में उन्हें अपनी ऑन-स्क्रीन बेटी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सारा अर्जुन को गले लगाते हुए देखा गया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे किए गए। कुछ यूजर्स ने आरोप लगाया कि राकेश बेदी ने सारा के कंधे पर किस किया, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से फैल गया और अभिनेता को ट्रोलिंग व कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा।
विवाद बढ़ने के बाद अब अभिनेता राकेश बेदी ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है। सारा अर्जुन और राकेश बेदी के बीच 51 साल की उम्र का फासला होने के कारण सोशल मीडिया पर उनके व्यवहार को लेकर सवाल उठाए गए थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राकेश बेदी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान हुई इस घटना को बेवजह तूल दिया जा रहा है। अभिनेता ने साफ किया कि लोगों ने वीडियो को गलत नजरिए से देखा और इसमें ऐसे अर्थ निकाल लिए गए, जिनका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने इसे एक सामान्य और सम्मानजनक पल बताते हुए ट्रोलिंग को निराधार करार दिया।
अपनी सफाई में राकेश बेदी ने कहा कि सारा उनकी उम्र की आधी भी नहीं हैं और फिल्म में उन्होंने उनकी बेटी का किरदार निभाया है, ऐसे में उनके बीच का रिश्ता हमेशा पिता-बेटी जैसा ही रहा है। अभिनेता के मुताबिक शूटिंग के दौरान भी सारा उन्हें अक्सर उसी अपनापन के साथ गले लगाती थीं, जैसे कोई बेटी अपने पिता को लगाती है। उन्होंने कहा कि ट्रेलर लॉन्च के दिन भी वही सहजता और स्नेह था, लेकिन कुछ लोगों ने उसे गलत नजरिए से देखा। राकेश बेदी ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब किसी के मन में ही खोट हो, तो स्नेह भी गलत लगने लगता है। उन्होंने यह भी साफ किया कि वह सारा के माता-पिता की मौजूदगी में मंच पर थे और किसी भी तरह का गलत इरादा होने का सवाल ही नहीं उठता। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर बेवजह मुद्दे बनाने और बातों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने पर नाराजगी जाहिर की।

राकेश बेदी ने यह भी स्पष्ट किया कि वह इस मामले में खुद को बचाने की कोई कोशिश नहीं कर रहे हैं। अभिनेता ने कहा कि उनका करियर दशकों पुराना है और उनका काम ही उनकी पहचान रहा है। उन्होंने बताया कि इतने वर्षों में उन्होंने अपने अभिनय से लोगों के दिलों को छुआ है। राकेश बेदी ने एक हालिया अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह दोस्तों के साथ डिनर पर गए थे, जहां एक महिला उनसे मिलीं। उस महिला के बेटे को शारीरिक और मानसिक चुनौतियां हैं, लेकिन इसके बावजूद वह राकेश बेदी के काम को पसंद करता है और समझता भी है। अभिनेता के मुताबिक ऐसे पल और लोगों का स्नेह उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान हैं।
वहीं फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता की बात करें तो यह लगातार बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना रही है। रणवीर सिंह, आर. माधवन और अक्षय खन्ना जैसे दिग्गज सितारों से सजी इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। भारत में फिल्म की कमाई 400 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी है, जिससे यह साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो गई है। शानदार कहानी और दमदार अभिनय के चलते अब फैंस इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसे मेकर्स मार्च में ईद के मौके पर रिलीज करने की तैयारी में हैं।