मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के संग एनिमल में काम कर चुकीं एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन (Indira Krishnan) अब रणबीर की फिल्म रामायण (Ramayana) में भी नजर आएंगी। रणबीर की को-स्टार इंदिरा कृष्णन ने अब एक्टर की तारीफ करते हुए कहा कि वो बिलकुल आटे की तरह हैं, वो कोई भी शेप ले लेते हैं। उन्होंने कहा कि रामायण में भगवान राम के किरदार के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। उन्होंने कहा कि रणबीर की आंखें भी अलग-अलग भाषाएं बोलती हैं।
राम में किरदार में आने के लिए रणबीर ने की कड़ी मेहनत
बॉलीवुड बबल के साथ खास बातचीत में इंदिरा कृष्णन ने कहा, “रणबीर ने न सिर्फ अपनी फिजिकलिटी पर काम किया है, बल्कि उनकी आंखें भी अलग भाषाएं बोलती हैं। जैसे की माना जाता है कि भगवान राम के कंधे मजबूत होते हैं क्योंकि वो धनुष-बाण धारण करते हैं, वैसे ही रणबीर ने अपने कंधों और शरीर पर काम किया है। वो तीन से चार घंटे वर्कआउट करते थे और हमेशा सेट पर टाइम पर आते थे। पैक अप के बाद वो वापस वर्क आउट करने जाते थे। उनका समर्पण (फिल्म के लिए) 200 पर्सेंट था।”

सेट पर भी किरदार में रहकर बात करते थे रणबीर कपूर
रामायण के पहले दिन के शूट को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे पहला दिन याद है, हम चंदन सेरिमनी का शूट कर रहे थे, और वो जिस तरह बैठे थे, वो ऐसे बैठे थे जैसे लोग भगवान राम को सोचते हैं। उन्होंने जिस तरह से अपना शरीर, चेहरा और आंखें पोजिशन की थीं, वो आसान नहीं था। उनके शरीर के ऊपरी हिस्से पर कपड़े नहीं थे, क्योंकि अपने लास्ट सीन में भगवान राम सिर्फ धोती पहने हुए थे। वो जिस तरह का सहजपन लाते हैं…और मुझे लगता है कि रामायण का यही प्लस प्वाइंट है। आप एनिमल से विरोधाभास देख सकते हैं। एनिमल में जो राउडीनेस उनमें नजर आई थी और फिर दिव्यता को दिखाना…वह रणबीर से बिलकुल अलग था। और मैं अकेली हूं जिसने ये विरोधाभास देखा है। यहां तक की सेट पर जैसे वो लोगों से बात करते थे, वो किरदार में रहते थे।”
रणबीर कपूर की रामायण की बात करें तो ये फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा यश, साई पल्लवी, सनी देओल, अरुण गोविल और रवि दुबे जैसे कलाकार नजर आएंगे।